iPhone 16 Series Leaked Features: हर साल, Apple सितंबर महीने में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है. इस साल भी कंपनी अपनी आईफोन 16 सीरीज को इसी समय लॉन्च करने जा रही है. मार्क गुरमन की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी 10 सितंबर को इवेंट आयोजित करने का प्लान कर रही है. वहीं, यह भी बताया गया है कि iPhone 16 सीरीज 20 सितंबर तक रिटेल स्टोर्स में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
iPhone 16 सीरीज के तहत स्टैंडर्ड वेरिएंट, 16 प्लस, 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स शामिल होंगे. इस सीरीज में लेटेस्ट Apple A18 Pro चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है. चिपसेट के अलावा, सभी डिवाइस एक-दूसरे से काफी अलग होंगी. चलिए लॉन्च से पहले इन फोन्स की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं.
iPhone 16: बेस वेरिएंट में डिजाइन में बदलाव किया जाएगा. लीक के अनुसार, Apple पिछले मॉडल की तरह डायगोनल कैमरा लेंस सेट-अप के साथ नहीं नहीं आईफोन 11 के सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है. इसके रियर पैनल में कैप्सूल के साइज का कैमरा आइलैंड होगा. अफवाहों के अनुसार, iPhone 16 5 अलग-अलग कलर्स में आ सकता है जिसमें व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक शामिल होगा.
इनके प्राइमरी लेंस में f/1.6 अपर्चर और ऑप्टिकल क्वालिटी 2X टेलीफोटो कैपेबिलिटी दी जा सकती हैं. साथ ही ये 48 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है.
iPhone 16 Plus: इस सीरीज में बैटरी को पहले से बेहतर किया जा सकता है. हालांकि, iPhone 16 सीरीज में बेहतर बैटरी लाइफ की उम्मीद है, वहीं iPhone 16 Plus में बैटरी क्षमता में 9% की कमी हो सकती है.
iPhone 16 Pro और Pro Max: इन दोनों का डिजाइन अभी प्रो मॉडल जैसा ही होगा और इसमें बैक पैनल पर तीन कैमरे होंगे. iPhone 16 Pro मॉडल को नए कलर, डेजर्ट टाइटेनियम के साथ पेश किया जा सकेगा. इसमें मैट टेक्सचर दिया जाएगा है. अल्ट्रा-वाइड कैमरा 12 मेगापिक्सल से बढ़कर 48 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है. बैटरी लाइफ iPhone 15 Pro मॉडल से बेहतर हो सकती है.