iPhone 16 के प्री-ऑर्डर आज होंगे शुरू, मिलेगा 5000 रुपये का कैशबैक

iPhone 16 Series Pre-Order: अगर आप अपने लिए लेटेस्ट आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि आज से इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो रहा है. इस सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. इन्हें बुक करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा. इन फोन्स की कीमत क्या है, चलिए जानते हैं.

Apple
India Daily Live

iPhone 16 Series Pre-Order: अमेरिका की टेक कंपनी Apple ने कुछ ही दिन पहले अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी. 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के प्री-ऑर्डर्स आज से शुरू हो रहे हैं. Apple की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लेटेस्ट आईफोन सीरीज को भारत में आज शाम 5:30 बजे से आप प्री-ऑर्डर कर सकेंगे. 

ऑफर्स की बात करें तो अगर आपके पास अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक या ICICI बैंक कार्ड है तो 5,000 रुपये के कैशबैक का लाभ मिल जाएगा. बता दें कि इस फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, Apple की आधिकारिक वेबसाइट और Apple के रिटेल आउटलेट जिसमें Apple Saket और Apple BKC शामिल हैं, पर उपलब्ध होंगे.

भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत:

iPhone 16 मॉडल के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. इस फोन को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. 

iPhone 16 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. इस फोन को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा.

iPhone 16 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है. 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है. 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 है. इस फोन को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को डेजर्ट टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर में खरीदा जा सकेगा. 

iPhone 16 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है. 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये है. 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,900 है. इस फोन को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को डेजर्ट टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर में खरीदा जा सकेगा.