menu-icon
India Daily

हर स्मार्टफोन की होगी छुट्टी! पहले से ज्यादा पावरफुल होगी iPhone 16 सीरीज

iPhone 16 Series Performance: iPhone 16 सीरीज को आज लॉन्च किया जाएगा. यह भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे लॉन्च होगा. कंपनी के इस इवेंट का नाम इट्स ग्लोटाइम रखा गया है और इस दौरान सिर्फ आईफोन 16 सीरीज ही नहीं बल्कि कई और डिवाइसेज समेत सॉफ्टवेयर भी रिलीज किए जाएंगे. आईफोन 16 सीरीज में 3 मुख्य परफॉर्मेंस चेंजेंज क्या हो सकता है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone 16 Series Performance
Courtesy: Canva

iPhone 16 Series Performance: Apple का इट्स ग्लोटाइम इवेंट आज आयोजित किया जाएगा. इस दौरान iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया जाएगा. इनमें पहले के मुकाबले डिस्प्ले, कैमरा और डिजाइन में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. वहीं, अफवाह तो यह भी है कि इन फोन्स को पहले से बेहतर और पावरफुल चिपसेट, कूलिंग और दमदार रैम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. कुछ लीक्स के अनुसार, इस सीरीज के तहत आने वाले चारों फोन्स में नेक्स्ट जनरेशन A18 चिपसेट मिलेगी. 

A18 चिपसेट iPhone 16 और iPhone 16 Plus में दी जाएगी. लेकिन iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro हो सकता है. इन दोनों चिपसेट्स में क्या अंतर है, चलिए जानते हैं.

चिपसेट की मदद से पावरफुल होगी परफॉर्मेंस:

रिपोर्ट्स के अनुसार, A18 चिप में GPU कोर की संख्या कम होगी और A18 Pro में बेहतर GPU के साथ SoC दिए गए होंगे. इसके अतिरिक्त, A18 चिप को अपग्रेडेड न्यूरल इंजन दिया गया होगा जिससे ज्यादा कोर लोड हो पाएंगी. इससे AI/मशीन लर्निंग परफॉरमेंस में सुधार होगा.

न केवल चिप्स को पावरफुल बनाया जाएगा बल्कि यह भी दावा किया गया है कि नई iPhone 16 सीरीज की कूलिंग बेहतर होगी और फोन ओवरहीटिंग से बेहतर तरह से निपट पाएगा. इसके लिए एक नया थर्मल डिजाइन दिया जा सकता है. 

एप्पल कंपनी iPhone 16 मॉडल के लिए ग्रैफीन थर्मल सिस्टम पर काम कर रहा है जिसमें iPhone हीट सिंक में इस्तेमाल होने वाले कॉपर की तुलना में यह ज्यादा थर्मल कंडक्टिव है. iPhone 16 मॉडल में एक बड़ी ग्रेफाइट शीट दी जा सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 Pro मॉडल में मेटल बैटरी केसिंग दी जा सकती है जो हीटिंग को कम करने में मदद करेगी. 

Apple आमतौर पर रैम के बारे में नहीं बताता है. लेकिन इस बार इसकी जानकारी लीक हुई है. iPhone 16 मॉडल में 8 जीबी रैम दी जा सकती है जो iPhone 15 मॉडल में 6 जीबी थी.