Apple Event: iPhone 16 लॉन्च इवेंट का इंतजार बस कुछ ही घंटों का बचा है. आज एप्पल फैन्स के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि आज ही के दिन उन्हें नए आईफोन्स की पहली झलक दिखाई देगी. कंपनी कैलिफोर्निया के Apple क्यूपर्टिनो पार्क में ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट आयोजित करेगी. इस इवेंट में, Apple कंपनी अपनी नई iPhone 16 सीरीज, Apple Watch Series 10, Apple AirPods 4 और अन्य डिवाइस लॉन्च कर सकती है.
इन डिवाइसेज के अलावा कंपनी इवेंट में अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, visionOS 2 और macOS Sequoia की रिलीज डेट्स की भी जानकारी दे सकती है. यह इवेंट कब शुरू होगा और आप इसे कैसे देख सकते है, चलिए जानते हैं.
iPhone 16 लॉन्च इवेंट सुबह 10 बजे PT से शुरू होगा जो भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे है. इस इवेंट को Apple की वेबसाइट और Apple TV ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा. इस इवेंट को Apple के YouTube चैनल पर भी लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
इस इवेंट के दौरान iPhone 16 सीरीज लॉन्च की जाएगी जिसके तहत चार मॉडल होंगे. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होगा. iPhone 15 सीरीज के मुकाबले काफी कुछ अलग देखा जाए. चाहें डिजाइन हो या फीचर्स, आईफोन 16 सीरीज कई मायनों में पिछले मॉडल से बेहतर रह सकती है.
iPhone 16 सीरीज iOS18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी. iPhone 16 सीरीज के दो मॉडल - iPhone 16 और iPhone 16 Plus A18 बायोनिक चिपसेट से लैस होने की बात सामने आई है. वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max A18 Pro प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं. इसके अलावा Apple अपनी वॉच सीरीज 10 के साथ Apple Watch Ultra 3 को भी पेश कर सकता है.
उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपनी किफायती और थर्ड-जेनरेशन Apple watch SE भी ला सकती है. इसके अलावा, AirPods का अपडेटेड वर्जन Apple AirPods 4 भी लॉन्च होने की उम्मीद है.