Delhi Assembly Elections 2025

नए लुक के साथ पेश होगी iPhone 16 सीरीज, बदल जाएगा फोन का डिजाइन

iPhone 16 Series New Design: iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च इवेंट का नाम ग्लोटाइम रखा गया है. इस सीरीज में काफी कुछ नया दिया जा सकता है. इसके डिजाइन को लेकर काफी लीक्स सामने आए हैं और माना जा रहा है कि यह पिछले कुछ मॉडल्स के मुकाबले एकदम अलग होगा. 

Canva
India Daily Live

iPhone 16 Series New Design: Apple की iPhone 16 को लॉन्च होने में 4 दिन ही बचे हैं. इस सीरीज को सोमवार यानि 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले फोन्स को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. iPhone 16 सीरीज में कुछ फिजिकल बदलाव किए जाने की संभावना है. लीक्स के अनुसार, इस सीरीज के एक प्रो मॉडल iPhone 16 Pro में बड़ी स्क्रीन, पतले बेजल्स और नया कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है. 

डिजाइन के अलावा इसमें कई हार्डवेयर चेंजेज भी किए जा सकते हैं. इस सीरीज को नए चिपसेट, बेहतर डिस्प्ले और बेहतर कैमरा कैपेबिलिटी के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा भी काफी कुछ चेंज किए जाने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं कि मुख्य बदलाव क्या हो सकते हैं. 

iPhone 16 सीरीज में ये होंगे बदलाव

  • iPhone 16 सीरीज के बेजल्स पतले किए जा सकते हैं जिससे फोन के डिस्प्ले का एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. खासतौर से प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में बेजल पतले ही रखे जाएं जिससे डिस्प्ले एरिया ज्यादा रहेगा. इससे यूजर का स्क्रीन एक्सपीरियंस बढ़ जाएगा. 

  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus में iPhone 12 और 12 मिनी की तरह वर्टिकल कैमरा ओरिएंटेशन हो सकता है. Apple ने iPhone 13 मॉडल से वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल की शुरुआत की थी. कंपनी ने तब कहा कि ऐसा करने से डिवाइस में एक बड़ा मॉड्यूल फिट करना संभव हो गया. लेकिन अब इसे एक बार फिर बदला जा रहा है. 

  • iPhone 15 सीरीज मॉडल की तुलना में iPhone 16 Pro और Pro Max में बड़ी स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है. जहां iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में 6.1 और 6.7 इंच की स्क्रीन हैं. वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में क्रमशः 6.2 या 6.3 इंच और 6.8 या 6.9 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है. 

  • iPhone 16 सीरीज में दो नए बटन पेश किए जाएंगे. म्यूट स्विच के लिए रिप्लेसमेंट दिया जाएगा. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में जो एक्शन बट दिया गया है उसे स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल में भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह बटन फ्लैशलाइट को भी एक्टिव करेगा. साथ ही कैमरा ऑन करना, शॉर्टकट लॉन्च करने जैसे काम भी करेगा. 

  • iPhone 16 सीरीज के साथ कुछ नए कलर्स भी सामने आएंगे. विश्लेषक मिंग-ची कुओ का मानना ​​है कि iPhone 16 में पर्पल और येलो ऑप्शन नहीं होगा.