menu-icon
India Daily

बिना लंबी लाइन में लगे महज 10 मिनट में घर पहुंचेगा iPhone 16, इस तरह करें ऑर्डर

iPhone 16 Quick Delivery: अगर आप बिना लाइन में लगे हुए आईफोन 16 सीरीज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल की बात बता रहे हैं. BigBasket, Blinkit और Zepto के जरिए इस सीरीज के फोन्स को 10 मिनट में घर मंगवा सकते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone 16 Series Sale
Courtesy: Apple

iPhone 16 Series Sale: अगर हम आपसे कहीं कि BigBasket, Blinkit और Zepto के जरिए आईफोन खरीदना चाहते हैं तो क्या आप हमारी बात मानेंगे. अगर नहीं मानेंगे तो नुकसान में रहेंगे और आईफोन 16 खरीदने के लिए लाइन भी लगानी पड़ेगी. iPhone खरीदना हमेशा से ही एक बिजी काम कर रहा है और वो भी फोन लॉन्च होने के कुछ ही दिन के अंदर. लोग इन फोन्स को खरीदने के लिए घंटों तक लाइन में खड़े रहते हैं. ऐसे में इस परेशानी से निजात पाने के लिए अब BigBasket, Blinkit और Zepto ने घोषणा की है कि आप iPhone के लेटेस्ट एडिशन को 10 मिनट में घर पर मंगवा सकते हैं.

BigBasket ने X पर यह खबर शेयर की. इनके को-फाउंडर हरि मेनन ने घोषणा कर बताया कि सुबह 8 बजे iPhone 16 का पहला ऑर्डर Bigbasket Now पर आया. सुबह 8:07 बजे तक, यह हमारे के हाथ में था. चेकआउट से लेकर अनबॉक्सिंग तक सिर्फ 7 मिनट! अब हम आपकी सुबह की कॉफी खत्म होने से पहले किराने के सामान से ज्यादा कुछ ऑफर कर रहे हैं." 

10 मिनट के अंदर Apple iPhone की डिलीवरी: 

BigBasket ने क्रोमा के साथ मिलकर एक नया इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन शुरू किया है, जो कि एक Tata प्रोडक्ट भी है. iPhone 16 सबसे पहले बिकने वाला प्रोडक्ट है. इसी तरह, Zepto ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि वो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ शहरों में 10 मिनट के अंदर Apple iPhone की डिलीवरी करेगा. फोन्स खरीदने पर बैंक ऑफ बड़ौदा, RBL बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के चुनिंदा कार्ड पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. 

ये क्विक कॉमर्स दिग्गज 10 मिनट के ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म से बढ़कर अब कुछ और भी डिलीवर करने लगे हैं जिनके बारे में हमने सोचा नहीं था. ये प्लेटफॉर्म गैलेक्सी S24 सीरीज और PlayStation 5 जैसे हाई-एंड गैजेट भी डिलीवर करते हैं. फिलहाल फोन आउट ऑफ स्टॉक है लेकिन जल्द ही इन्हें रिस्टॉक किया जाएगा.