लाखों में बिकने वाले iPhone 16 Pro Max को बनाने में लगते हैं बस इतने रुपये, जानकर रह जाएंगे हैरान

iPhone 16 Pro Max Manufacturing Cost: iPhone 16 सीरीज का सबसे महंगा फोन iPhone 16 Pro Max, जिस खरीदना कुछ लोगों का सपना ही रह जाता है. क्या आप जानते हैं कि लाखों में बिकने वाले इस फोन को कितने रुपये में बनाया जाता है? अगर नहीं, तो ये हम आपको यहां बता रहे हैं.

Apple
India Daily Live

iPhone 16 Pro Max Manufacturing Cost: iPhone 16 सीरीज को पिछले महीने ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया है. इसमें 4 नए फोन्स को उतारा गया है जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और टॉप-एंड iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. हालांकि, iPhone 16 Pro Max की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट या बिल ऑफ मैटेरियल आपको हैरान कर सकता है.

WCCF TECH की मार्केट रिसर्च फर्म TD Cowen की एक रिपोर्ट के अनुसार, 256GB iPhone 16 Pro Max की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 485 डॉलर (40,709 रुपये) है जिसमें कंपोनेंट, प्रोडक्ट असेंबली और पैकेजिंग शामिल है. यह कीमत फोन की कीमत से बेहद ही कम है. इस फोन की भारत में कीमत 1,44,900 रुपये है. इस हिसाब से मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट एक तिहाई से भी कम है.

iPhone 16 Pro Max को बनाने में कितना खर्च आता है:

iPhone 15 Pro Max के बिल ऑफ मैटीरियल की कीमत 453 डॉलर (38,023 रुपये) है, जो इसके नए मॉडल से 32 डॉलर कम है. iPhone 16 Pro Max के कैमरा सिस्टम की कीमत डिवाइस की कुल मैन्युफैक्चरिंग कीमत की 16% है. प्रोसेसर की बात करें तो A18 Pro चिप की कीमत भी iPhone 15 Pro Max के A17 Pro SoC से लगभग 5 डॉलर ज्यादा है. वहीं, 16 Pro Max पर स्टोरेज और रैम की कीमतों में भी 5 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.

डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 16 Pro Max में एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट 15 Pro Max की स्क्रीन से 5 डॉलर ज्यादा है. वहीं, नए फोन में कैमरा बटन की कॉस्ट 3 डॉलर को एक्स्ट्रा एड किया गया है.

iPhone 16 की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट:

एक रिपोर्ट के अनुसार, वेनिला iPhone 16 का बिल ऑफ मैटीरियल iPhone 15 के 395 डॉलर (33,155 रुपये) की तुलना में 416 डॉलर (34,918 रुपये) हो गया है. बता दें कि स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट में अलग-अलग टैक्स, विज्ञापन, मार्केटिंग और लेबर कॉस्ट शामिल नहीं हैं.