iPhone 16 Pro Variants Launch: बेस वेरिएंट्स के अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन्स हैं. इनमें A18 Pro चिप के साथ iOS 18 दिया गया है. साथ ही ये Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आते हैं. इन दोनों में ही पहले के मॉडल्स की तुलना में बड़े डिस्प्ले दिए गए हैं और दोनों फोन अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा से लैस हैं.
iPhone 16 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $999 (लगभग 84,000 रुपये) से शुरू होती है. जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत (256 जीबी) $1,199 (लगभग 1,00,700 रुपये) से शुरू होती है. इनके 512 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट भी उपलब्ध है. इन्हें डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर में खरीदा जा सकेगा. 13 सितंबर से iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए प्रीऑर्डर शुरू हो जाएंगे. वहीं, 20 सितंबर से इन्हें Apple वेबसाइट और ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डुअल सिम सपोर्ट करते हैं. साथ ही इनमें iOS 18 दिया गाय है. इनमें 3nm A18 Pro चिपसेट दिया गया है. इनमें क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले से लैस है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है. इस पर एप्पल की अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दी गई है.
दोनों iPhone 16 Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी लेने के लिए f/1.9 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है. इनमें म्यूट स्विच की जगह एक्शन बटन दिया गया है.
iPhone 16 सीरीज में टच सेंसिटिव कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया गया है जिससे कैमरा को लॉन्च किया जा सकता है. धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. इनमें 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीबीएस कनेक्टिविटी के साथ-साथ यूएसबी 3.0 टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. इनके साथ 27W पर या MagSafe या Qi2-कंपेटिबल वायरलेस चार्जिंग एडेप्टर का इस्तेमाल करके 15W पर चार्ज किया जा सकता है.