लॉन्च से पहले ही लीक हो गई iPhone 16 सीरीज की कीमत, यहां जानें क्या होगा प्राइस
iPhone 16 Price Leak: अगर आप आईफोन लवर्स हैं तो आपके लिए सितंबर में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च होने जा रही है. इस सीरीज के तहत iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे. इनकी कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है. चलिए जानते हैं, इनके बारे में.
iPhone 16 Price Leak: iPhone 16 लॉन्च इवेंट आने ही वाला है. अपकमिंग Apple इवेंट की लॉन्च डेट और सेल डेट की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. अब इस फोन की कीमत के लीक भी सामने आ गए हैं. iPhone 16 सीरीज 10 सितंबर को लॉन्च होगी. रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस सीरीज में चार नए मॉडल पेश करेगा जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल है.
उम्मीद की जा रही है इन डिवाइसेज को 10 सितंबर को इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. वहीं, यह भी बताया गया है कि इस नई सीरीज को iPhone 16 सीरीज 20 सितंबर तक रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसकी कीमत को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में.
iPhone 16, प्लस, प्रो, प्रो मैक्स की लीक्ड कीमत:
लीक के अनुसार, iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 होगी, जो भारत में लगभग 67,100 रुपये है. बड़े डिस्प्ले वाले iPhone 16 Plus की कीमत $899 या लगभग 75,500 रुपये बताई जा रही है. iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए $1,099 (लगभग 92,300 रुपये) होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए $1,199 (लगभग 1,00,700 रुपये) से शुरू हो सकती है. इनका स्टैंडर्ड वर्जन 256GB और 512GB विकल्पों में उपलब्ध होगा. जबकि प्रो वेरिएंट 512GB और 1TB ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा.
iPhone 16 सीरीज की खासियतें:
iPhone 16 की बात करें तो इसमें डायगोनल कैमरा लेंस सेटअप दिया जा सकता है. इसका कैमरा सेटअप आईफोन 11 जैसा हो सकता है. इसे 5 अलग-अलग कलर्स में पेश किया जा सकता है जिसमें व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक शामिल किया जा सकता है. इस फोन में f/1.6 अपर्चर और ऑप्टिकल क्वालिटी 2X टेलीफोटो कैपेबिलिटी के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. हो सकता है.
iPhone 16 Plus की बात करें तो इसमें पहले के मुकाबले बैटरी क्षमता में 9% की कमी हो सकती है. इसके अलावा iPhone 16 Pro और Pro Max को नए कलर, डेजर्ट टाइटेनियम के साथ पेश किया जा सकता है. इसका टेक्सचर मैट होगा. इसमें अल्ट्रा-वाइड कैमरा 12 मेगापिक्सल से बढ़कर 48 मेगापिक्सल हो सकता है.