menu-icon
India Daily

इतनी होगी iPhone 16 सीरीज की भारत में कीमत, दंग रह जाएंगे आप

iPhone 16 Series Price in India: अगर आप अपने लिए लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज में से कोई फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इनकी भारतीय कीमत की जानकारी दे रहे हैं. इनकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,84,900 रुपये तक जाती है. इनके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone 16 Series Price in India
Courtesy: Apple

iPhone 16 Series Price in India: iPhone 16 सीरीज के तहत चार मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. इन्हें आखिकार लॉन्च कर दिया गया है. पिछले मॉडल्स की तुलना में इनमें हार्डवेयर अपग्रेड दिए गए हैं. साथ ही इनमें Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है. इन्हें भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इनमें क्या कुछ खास है ये तो हमने आपको बता दिया है, अब जानते हैं इनकी भारतीय कीमत के बारे में. 

भारत में इन मॉडल्स की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,84,900 रुपये तक जाती है. इन्हें कई वेरिएंट्स और कई कलर्स में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ कई ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. 

iPhone 16, iPhone 16 Plus की कीमत:

iPhone 16 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. iPhone 16 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है. 

इन दोनों फोन्स को ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा. इन्हें 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. वहीं, 20 सितंबर से इसे भारत में Apple के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की कीमत:

iPhone 16 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,29,990 रुपये है. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है. इसके 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है.

iPhone 16 Pro Max की भारत में शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. यह इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये है. इसके 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है.

Apple का कहना है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ब्लैक टाइटेनियम, डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम कलर में खरीदा जा सकेगा. इन्हें 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. वहीं, 20 सितंबर से इसे भारत में Apple के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

लॉन्च ऑफर्स: Apple कंपनी इन फोन्स पर अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दे रहा है. साथ ही 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन ले सकते हैं. एक्सचेंज के साथ 67,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.