इस तरह करेंगे ऑर्डर तो 55,000 रुपये से कम में मिल जाएगा iPhone 16!
iPhone 16 Discount on Flipkart: iPhone 16 को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल का ऑफर बता रहे हैं जिसके बाद इस फोन की कीमत 55,000 रुपये से कम रह जाती है. इसे ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
iPhone 16 Discount on Flipkart: iPhone 16 की सेल शुरू हो चुकी है और इसे जबरदस्त डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इसे Apple के अपने स्टोर और Flipkart और Amazon जैसी लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध कराया गया है. इस फोन को आप बिगबास्केट, जेपटो और ब्लिंकइट के जरिए भी बुक कर पाएंगे. इस फोन को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट कुछ ऐसे ऑफर्स दे रहा है जिससे इसकी कीमत कम हो जाती है. iPhone 12 या iPhone 13 जैसे पुराने iPhone मॉडल से अपग्रेड करने वाले यूजर्स के लिए आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है.
यह डील उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर नए फोन को खरीदना चाहते हैं. इसके बाद फोन की कीमत काफी कम रह जाएगी. इस डील का लाभ कैसे लिया जा सकेगा, चलिए जानते हैं.
iPhone 16 कैसे मिलेगा कम में:
अगर आप iPhone 13 से iPhone 16 में अपग्रेड करने पर विचार कर रहे हैं, तो Flipkart एक कमाल का ऑफर दे रहा है. यहां से फोन को 28,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये के एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस से खरीदा जा सकेगा. यह वैल्यू आपके iPhone 13 के अच्छी स्थिति पर निर्भर करती है. इस एक्सचेंज के साथ, iPhone 16 की कीमत 51,000 रुपये तक गिर जाएगी.
अगर आपके पास iPhone 12 है तो आपको 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. यह कीमत भी आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी. यह देखकर कहा जा सकता है कि फ्लिपकार्ट दूसरे फोन्स से बेहतर एक्सचेंज वैल्यू दे रही है.
iPhone 16 के फीचर्स:
iPhone 16 में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह iOS 18 पर काम करता है. इसमें 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट के साथ Apple इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा. वहीं, इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मौजूद है जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है. इसमें अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और डायनामिक आइलैंड भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. इस फोन में 2x इन-सेंसर जूम और f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मौजूद है. साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है. फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा मौजूद है.