इंतजार हुआ खत्म! iPhone 16 और iPhone 16 Plus लॉन्च, भर-भरकर दिए गए हैं फीचर्स

iPhone 16 Series Launch: काफी समय से चली आ रही लीक्स पर विराम लग गया है और आखिरकार iPhone 16 और iPhone 16 Plus लॉन्च हो गया है. इन फोन्स में काफी कुछ नया दिया गया है जो इनका एक्सपीरियंस दोगुना कर देगा. इनमें एक्शन बटन के साथ कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.

Apple
India Daily Live

iPhone 16 Series Launch: Apple ने आखिरकार iPhone 16 और iPhone 16 Plus लॉन्च कर दिए हैं. ये स्मार्टफोन A18 चिपसेट से लैस हैं. साथ ही ये iOS 18 पर काम करते हैं. इनमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी दिया गया है. इन दोनों ही फोन्स में एक्शन बटन दिया गया है जो पहले केवल आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया है. पिछले मॉडल्स की तरह ही इनमें भी ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है. 

iPhone 16 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत $799 (लगभग 67,100 रुपये) से शुरू होती है. जबकि iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत इसके 128 जीबी वेरिएंट की है. इनके 512 जीबी स्टोरेज तक वेरिएंट उपलब्ध हैं. इन्हें ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. इनके लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे और बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी.

iPhone 16, iPhone 16 Plus के फीचर्स: 

iPhone 16 एक डुअल सिम पर काम करता है. इसमें iOS 18 दिया गया है. यह फोन 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट से लैस है जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है. iPhone 16 Pro मॉडल की तरह, इन फोन्स में भी Apple इंटेलिजेंस फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा. iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है. इसमें अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और डायनामिक आइलैंड भी दिया गया है. साथ ही धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.

iPhone 16 Plus में स्टैन्डर्ड मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं. थोड़ा बहुत अंतर है. इसमें 6.7 इंच का बड़ा सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. इसके अलावा एक्शन बटन के साथ-साथ राइट साइड साइड एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी है जिसका इस्तेमाल जूम करने, फोटो क्लिक करने, वीडियो रिकॉर्ड करने समेत कई कामों के लिए किया जा सकता है. 

इनमें 2x इन-सेंसर जूम और f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. वहीं, f/2.2 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS और NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 512 जीबी तक की स्टोरेज मिल जाएगी.