Discount on iPhone 15: अगर आपके पास आईफोन का कोई पुराना मॉडल है और उसे नए फोन में अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपको उसकी मैक्सिमम वैल्यू देने के लिए तैयार है. iPhone 15 की कीमत में 18% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ एक्सचेंज वैल्यू भी दी जा रही है जिसके बाद फोन की कीमत 50,000 रुपये तक कम हो सकती है. लेकिन सवाल यह है कि इस फोन को खरीदने के लिए और मैक्सिमम डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपको कौन-सा फोन देना होगा. तो हमने कुछ फोन्स को एक्सचेंज कर ट्राई किया जिसके बारे में यहां जानते हैं.
इन फोन्स पर मिल रही मैक्सिमम वैल्यू: हमने iPhone 14 के सभी फोन्स को एक्सचेंज कार्ट में डाला और iPhone 14 पर 29,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिला. iPhone 14 Plus पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिला. iPhone 14 Pro पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट और सबसे ज्यादा iPhone 14 Pro Max पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिला. हालांकि, हमें ये लगता है कि iPhone 15 खरीदने के लिए कोई iPhone 14 Pro Max तो एक्सचेंज नहीं करेगा क्योंकि इसमें फीचर्स ज्यादा बेहतर हैं. वहीं, Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को एक्सचेंज करने पर 41,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
क्या है iPhone 15 की कीमत:
इस फोन को 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन इसे 18% यानी 12,901 रुपये के बजाय 64,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आप इसे हर महीने 2,286 रुपये देकर EMI पर खरीद सकते हैं.
क्या हैं फीचर्स:
इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. वहीं, फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह फोन A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है.