iPhone 15 vs iPhone 16: Apple 9 सितंबर को अपनी नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है. जिस इवेंट में इसे लॉन्च किया जाएगा उसे ग्लोटाइम का नाम दिया गया है. आईफोन 16 सीरीज के तहत 4 फोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल होंगे. इन्हें लेकर काफी ज्यादा लीक्स सामने आ रहे हैं. अगर कंपनी के पुराने फोन की बात करें तो इनके मुकाबले नई सीरीज में काफी कुछ अलग हो सकता है.
iPhone 15 की तुलना में अपनी नई जनरेशन के iPhone लाइनअप में कई अहम अपग्रेड किए जा सकते हैं जिसमें बेहतर कैमरा, बड़ा डिस्प्ले, फास्ट चिपसेट, AI फीचर्स आदि शामिल होंगे. यहां हम आपको iPhone 15 और iPhone 16 के बीच मुख्य अंतर क्या हो सकते हैं, चलिए जानते हैं.
स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल सामने से लगभग iPhone 15 की तरह की दिखेंगे. ये 6.1 इंच 60Hz OLED स्क्रीन और डायनेमिक आइलैंड के साथ आ सकते हैं. वहीं, प्रो मॉडल में 6.3 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है. आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके अलावा लीक्स के अनुसार, एप्पल के पूरे लाइनअप में एक्शन बटन को शामिल किया जाएगा. पिछले वर्जन्स में यह फीचर आईफोन 15 प्रो तक ही सीमित तथा. वहीं, iPhone 16 प्रो मॉडल में अतिरिक्त बटन भी दिया जाएगा जिससे कैमरा कंट्रोल किया जा सकेगा.
iPhone 16 सीरीज में कंपनी की लेटेस्ट इन-हाउस ए18 चिपसेट दिए जाने की संभावना है जबकि आईफोन 15 में A16 चिपसेट दिया गया था. नई चिपसेट के साथ फोन AI प्रोसेसिंग में कमाल की परफॉर्म करेगा. इसके अलावा इन फोन्स में Apple इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. नई सीरीज में 8 जीबी तक रैम दिए जाने की उम्मीद है.
जिस तरह के आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. उसी तरह से आईफोन 16 में भी यही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इनकी पिक्चर क्वालिटी कमाल की रहेगी. इनके कैमरा वर्टिकली डिजाइन किए गए हैं और ये यूजर्स को 3D/स्पेशियल वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दे सकते हैं. यह फीचर अभी तक केवल आईफोन 15 प्रो मॉडल्स तक ही सीमित था.
जब भी आईफोन की नई सीरीज लॉन्च होती है उनकी कीमत भी बढ़ी हुई दिखाई देती है. ऐसा इस बार भी हो सकता है. आईफोन 16 की कीमत आईफोन 15 के मुकाबले ज्यादा हो सकती है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें iPhone 16 की कीमत iPhone 15 से ज्यादा होने की उम्मीद है.