menu-icon
India Daily

iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद बंद हो जाएगी iPhone 15 Pro सीरीज!

iPhone 15 Pro Series Discontinue: iPhone 16 के लॉन्च के बाद कंपनी अपनी कुछ डिवाइसेज को बंद कर सकती है. इस लिस्ट में Apple iPhone 14 Plus, iPhone 13, Apple Watch Series 9, Ultra 2, SE 2, AirPods 2, AirPods 3, iPad mini 6 और iPad 10 के साथ iPhone 15 Pro और Pro Max को भी बंद किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone 15 Pro Series
Courtesy: Apple

iPhone 15 Pro Series Discontinue: Apple का वार्षिक iPhone इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है जिसका नाम ग्लोटाइम है. इस इवेंट में Apple अपने नए iPhone 16 मॉडल्स को लॉन्च करेगा. इसके अलावा, नए AirPods, Apple Watch के नए मॉडल और कुछ अन्य सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं. हर साल जिस तरह से कंपनी अपने पुराने मॉडल्स को बंद कर देती है और नए मॉडल्स लॉन्च करती है, इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. 

लीक्स  के अनुसार, इस बार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max बंद होने वाले हैं. पिछले कुछ वर्षों से, Apple ने अपने कुछ प्रीमियम फोन्स को बंद कर दिया है और यह परंपरा वो हर साल निभाता है. iPhone 15 Pro और Pro Max को टाइटेनियम फ्रेम के साथ बनाया गया था और इसमें पहले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स दिए गए थे. 

स्टॉक खत्म होने तक रहेगा मार्केट में:

बता दें कि iPhone 15 Pro और Pro Max कुछ समय तक थर्ड-पार्टी रिटेलर्स अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स पर उपलब्ध रहेंगे लेकिन जैसे-जैसे स्टॉक खत्म होता रहेगा ये मार्केट से आउट होने लगेंगे. इनकी कीमत भी कम हो सकती है. iPhone 16 के लॉन्च के बाद से उन्हें बंद किया जा सकता है. हालांकि, Apple इन मॉडल्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और सपोर्ट जारी रखा जाएगा जिससे ये भविष्य में भी सही काम करते रहेंगे. 

कंपनी क्यों करती है पुराने मॉडल्स को बंद: 

Apple पुराने मॉडल्स को इसलिए बंद करता है जिससे वे अपने ग्राहकों को हमेशा नए और बेहतर प्रोडक्ट्स पर फोकस करा सके. जब तक पुराने मॉडल्स बंद नहीं होंगे तब तक लोग नए फोन कैसे खरीदेंगे. पुराने मॉडल्स की जगह नए बजट ऑप्सन्स भी उपलब्ध होते हैं जो लंबे समय तक बेचे जाते हैं. आपको बता दें कि iPhone 15 Pro के साथ-साथ, Apple iPhone 14 Plus, iPhone 13, Apple Watch Series 9, Ultra 2, SE 2, AirPods 2, AirPods 3, iPad mini 6 और iPad 10 को भी बंद किया जा सकता है.