iPhone 15 Pro पर ₹45000 का सीधा डिस्काउंट, अब मिल रहा इतने में
iPhone 15 Pro अब रिलायंस डिजिटल पर 99,900 रुपये में उपलब्ध है, जो कि लॉन्च कीमत से 35,099 रुपये सस्ता है. IDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड से 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट के बाद कीमत 89,900 रुपये हो जाती है. iPhone 16 Pro में कुछ अपग्रेड्स हैं, लेकिन iPhone 15 Pro की परफॉर्मेंस शानदार है.
iPhone 15 Pro को रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कंपनी ने लॉन्च के समय 1,34,999 रुपये की कीमत पर पेश किया था, लेकिन अब इसे 99,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह सीधे 35,099 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. यह डिस्काउंट बिना किसी एक्स्ट्रा शर्त के दिया जा रहा है. इसके अलावा, ग्राहक IDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 10,000 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं. इस छूट के बाद iPhone 15 Pro की कीमत 89,900 रह जाती है. कुल मिलाकर यह डिस्काउंट 45,099 रुपये हो जाता है.
iPhone 15 Pro बनाम iPhone 16 Pro: दोनों फोन्स में अंतर की बात करें तो सबसे पहले कीमत जानते हैं. iPhone 16 Pro भारत में 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जो iPhone 15 Pro से 20,000 रुपये ज्यादा है. हालांकि, iPhone 16 Pro में कुछ अपग्रेड्स जैसे बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ज्यादा पावरफुल चिप और ऑडियो फीचर्स में सुधार (जैसे स्पेशियल ऑडियो कैप्चर) शामिल हैं, लेकिन iPhone 15 Pro अब भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
iPhone 15 Pro में Apple का इंटेलिजेंस फीचर भी मौजूद है, जो iPhone 16 Pro के साथ ही आता है. इसके अलावा, यह डिवाइस अगले चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स प्राप्त करेगा, जिससे इसकी लॉन्ग टर्म वैल्यू बढ़ जाती है.
क्यों खरीदें iPhone 15 Pro?
अगर आपको लेटेस्ट कैमरा या ऑडियो फीचर्स की जरूरत नहीं है, तो iPhone 15 Pro एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. यह डिवाइस दमदार परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और Apple के प्रीमियम एक्सपीरियंस के साथ आता है. रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध यह डील उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो iPhone Pro सीरीज का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, लेकिन लेटेस्ट मॉडल के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते. iPhone 15 Pro इस समय अपनी कीमत के हिसाब से एक स्मार्ट और भरोसेमंद विकल्प है.