menu-icon
India Daily

9,901 रुपये कम हुई iPhone 15 की कीमत, खरीदने के लिए लग गई लोगों की लाइन

iPhone 15 की कीमत को कम कर दिया गया है. इस फोन को अब 69,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं, इसकी कीमत से ऑफर्स तक सबकुछ.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 15

हाइलाइट्स

  • iPhone 15 की कीमत में कटौती
  • अब मिलेगा 69,999 रुपये में

iPhone 15 को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था. इस फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी. इस फोन को लॉन्च होने के कुछ ही महीनों बाद इसकी कीमत कम कर दी गई है. फ्लिपकार्ट के जरिए इसे पहले से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. सभी डिस्काउंट के साथ फोन को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. iPhone 15 में डायनामिक आइलैंड की सुविधा दी गई है. साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ IP68 रेटिंग दी गई है. 

iPhone 15 की कीमत और ऑफर्स:

iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 73,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके साथ एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के जरिए फोन खरीदने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके बाद फोन की कीमत 69,999 रुपये रह जाएगी. इसे नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत हर महीने 12,334 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा. फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 83,999 रुपये है. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,03,999 रुपये है.

iPhone 15 के फीचर्स: 
iPhone 15 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प में खरीदा जा सकेगा. इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो शेड्स में पेश किया गया है. iPhone 15 में सिरेमिक शील्ड सिक्योरिटी के साथ 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. इसमें डायनामिक आइलैंड की सुविधा दी गई है. इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. यह A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है.

इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दी गई है.