iPhone 15 को पहली बार इतने सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, फटाफट करें ऑर्डर

iPhone 15 Offer: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आईफोन 15 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस फोन को काफी कम में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है. चलिए जानते हैं इस फोन को अब कितने रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Apple
India Daily Live

iPhone 15 Offer: क्या आप नए iPhone 15 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो Flipkart Big Billion Days ऑफर को मिस नहीं कर सकते हैं. इस फेस्टिव सेल के तहत Big Shopping Utsav शुरू हुआ है जिसके साथ iPhone 15 की कीमतों में बड़ी छूट दी जा रही है. अगर आप नए iPhone 16 पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यह सेल iPhone 15 या iPhone 15 Plus को भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दे रही है. 

इस सेल के दौरान, Flipkart ने iPhone 15 की कीमत में 27,000 तक की कटौती की है, जिसकी एमआरपी 79,990 थी. यह डील लिमिटेड समय के लिए ही है. अब फोन को कितने में और कैसे खरीदा जा सकता है, चलिए जानते हैं. 

iPhone 15 की कीमत हुई कम: 

iPhone 16 के लॉन्च के बाद, Apple ने iPhone 15 सीरीज की कीमतें घटा दी हैं, जिससे ये ज्यादा किफायती हो गए हैं. स्टैंडर्ड iPhone 15 की रिटेल प्राइस अब 69,900 है. लेकिन Flipkart सेल में इसे 57,999 रुपये में लिस्ट किाय गया है. इसके साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. 

स्पेशल कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत थोड़ी कम रह जाती है. एक्सिस बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. वहीं, फोन एक्सचेंज करने पर 34,950 रुपये तक का ऑफर दिया जाएगा. 

iPhone 15 के फीचर्स:

iPhone 15 में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जो आपके डाटा और ऐप्स के लिए काफी है. इसका 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस दे सकता है. फोन में 48MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप है, जो बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकता है. साख ही 12MP का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी के लिए परफेक्ट रहेगा. A16 बायोनिक चिप और 6 कोर प्रोसेसर के साथ, यह डिवाइस बेहद ही फास्ट है.