iPhone Discount: Apple का इट्स ग्लोटाइम इवेंट हो चुका है और नए प्रोडक्ट्स की भरमार लग गई है. iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ कई डिवाइसेज को लॉन्च किया गया है. iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के अलावा एप्पल वॉच और एयरपॉड्स को लॉन्च किया गया है. हर साल होता है कि जैसे ही नए फोन लॉन्च किए जाते हैं, वैसे ही पुराने फोन्स की कीमत को कम कर दिया जाता है. इस बार भी ऐसा ही किया गया है.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. इन्हें अब 10,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा. नई कीमत के साथ इन्हें एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. ये दोनों ही तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं इनकी नई कीमत.
iPhone 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. इस पर कीमत कम नहीं की गई है. 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है जिसे 79,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है जिसे 99,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
iPhone 15 Plus की बात करें तो 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है जिसे 79,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है जिसे 89,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है जिसे 1,09,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
इन फोन्स में क्रमश: 6.1 इंच और 6.7 इंच साइज का डिस्प्ले दिया गया है. इनमें Apple A16 चिपसेट और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा डायनेमिक आइलैंड फंक्शनलिटी भी दी गई है. बता दें कि भारत में इन्हें बंद कर दिया गया है लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और रिटेलर्स के पास स्टॉक खत्म होने तक इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है.