menu-icon
India Daily

iPhone 14 Plus पर 23 हजार रुपये बचाने का सुनहरा मौका, करना होगा ये काम

iPhone 14 Plus Discount: अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि सस्ते में कौन-सा मॉडल लिया जाए तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसमें फ्लैट डिस्काउटं, बैंक ऑफर्स आदि शामिल हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone 14 Plus
Courtesy: Flipkart

iPhone 14 Plus Discount: अगर आपको बिना जेब ढीली किए अपने लिए एक बढ़िया और सस्ता iPhone खरीदना है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर iPhone 14 Plus पर भारी छूट दी जा रही है. सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ही नहीं बल्कि कई अन्य ऑफर्स भी दिए गए हैं जिससे इस फोन की कीमत कम हो जाती है. 

ऑफर्स जानने से पहले कुछ फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं. iPhone 14 Plus में 1284 x 2778 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स की है जिससे इसकी स्क्रीन को डायरेक्ट धूप में साफ देखा जा सकेगा. इसके अलावा फोन में दमदार परफॉर्मंस के लिए Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. चलिए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में. 

iPhone 14 Plus की कीमत और ऑफर्स: 

इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अभी फ्लिपकार्ट से इसे 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन पर 23,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आपके पास HSBC क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 4,500 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी. बता दें कि यह ऑफर केवल आज तक के लिए ही है. वहीं, अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है, तो आप EMI ऑप्शन के लिए 5,000 रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं. यह ऑफर पूरे जुलाई महीने तक वैध रहेगा. 

इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन है तो आप उसे एक्सचेंज कर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसे 6 कलर्स में खरीदा जा सकेगा. साथ ही 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में इसे खरीदा जा सकेगा. 

iPhone 14 Plus के फीचर्स: 

इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही A15 Bionic चिपसेट दिया गया है जिससे इसकी परफॉर्मेंस कमाल की हो जाती है.