iPhone 13 Vs iPhone 15 Deals: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान कई स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस बार की शानदारी डील आईफोन 13 और आईफोन 15 पर दी जा रही है. एक डील अमेजन तो दूसरी डील फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. ऐसे में लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि क्या उन्हें आईफोन 15 खरीदना चाहिए या नहीं.
अगर आप इस सेल के दौरान नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और वो भी आईफोन के साथ तो यहां हम आपको अमेजन के आईफोन 13 ऑफर और फ्लिपकार्ट के आईफोन 15 ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिससे यह आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए कौनसी डील सबसे बेस्ट है.
तीन साल पुराना iPhone 13 मॉडल अमेजन सेल के दौरान 39,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है. इसे पहले 49,999 रुपये में बेचा जा रहा था. अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो इसकी कीमत 2,000 रुपये और सस्ता कर सकते हैं जिसके बाद फोन को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. एक्सचेंज बोनस के तहत पुराने फोन को बदलने पर कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
Flipkart पर, ग्राहक iPhone 15 को 55,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आप 4,000 रुपये का (EMI पर) अतिरिक्त डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इस फोन की कीमत 51,999 रुपये रह जाती है. एक्सचेंज बोनस के तहत पुराने फोन को बदलने पर कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
डील्स देखकर हम तो यही सलाह देंगे कि अगर थोड़ा पैसा ज्यादा देकर लेटेस्ट फोन लिया जाए तो बेहतर होगा. क्योंकि आईफोन 13 अब तीन साल पुराना हो चुका है लेकिन आईफोन 15 को नियर टू लेटेस्ट तो कहा ही जा सकता है.