iPhone 13 पर मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्दी शुरू होगी सेल
iPhone 13 Discount on Amazon: अगर आप अपने लिए नया आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप iPhone 13 लेकर भी खुश हो सकते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. अमेजन सेल में इस फोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम रह जाएगी.
Amazon Great India Festival Sale शुरू होने जा रही है. हालांकि, यह सेल कब शुरू की जाएगी, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है जहां से ये पता चलता है कि किस-किस फोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा. Amazon के अनुसार, सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप पर 45% तक, टैबलेट पर 60% तक और हेडफोन पर 70% तक की छूट दी जाएगी. इस सेल में डेल, नॉइज, बोट और एप्पल जैसी कंपनियां शामिल हैं. अमेजन एलेक्सा इनेबल्ड डिवाइस और फायर टीवी स्टिक पर भी छूट दे रहा है.
इन सब से अलग कंपनी ने iPhone 13 के लिए अलग से पेज बनाया है जिससे यह पता चलता है कि इस फोन पर बंपर छूट दी जाएगी. इसे विशलिस्ट करने के लिए उपलब्ध कराया गया है. यहां बताया गया है कि लोगों को iPhone 13 जीतने का मौका भी मिल सकता है. यह फोन 2024 में भी लोगों की बीच काफी लोकप्रिय है और इसके लॉन्च से लेकर अब तक यह फोन बेस्ट सेलिंग ही रहा है.
Apple iPhone 13 की वर्तमान में कीमत:
इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है जिसे 17% डिस्काउंट के साथ 49,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, 2,419 रुपये की EMI पर भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा. फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है जिसे 22% डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस वेरिएंट पर 17,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, 3,006 रुपये की EMI पर भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा.
iPhone 13 के फीचर्स:
यह फोन ए15 बायोनिक चिपसेट से लैस है जिससे गेमिंग, मल्टीटास्किंग कमाल की मिलेगी. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है. इससे कम रोशनी में बढ़िया फोटो ली जा सकेंगी. वहीं, लैंडस्केप के शॉट्स भी कमाल के आएंगे.
एक बार के फुल चार्ज में यह 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. वहीं, नॉर्मल इस्तेमाल में पूरे दिन की बैटरी लाइफ दी गई है. इसे iOS 18 का अपडेट उपलब्ध कराया गया है.