सस्ता मिल रहा है iPhone 13 लेकिन क्या इसे अभी खरीदना है फायदे का सौदा?

Discount on iPhone 13: Amazon पर iPhone 13 को कम कीमत में खरीदा जा सकता है लेकिन क्या डिस्काउंट के बाद भी इस फोन को खरीदना एक अच्छा फैसला है या नहीं. 

India Daily Live

Discount on iPhone 13: Amazon पर कोई न कोई सेल चलती रही रहती है. अभी भी iPhone 13 पर सेल चालू है और इस दौरान इस फोन को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां से फोन को 52,090 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. अमेजन पर बैंक ऑफर दिया जा रहा है. इस फोन के साथ 34,150 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

अब जो लोग iPhone 15 नहीं खरीद पाते हैं वो iPhone 13 की तरफ जाते हैं. जाहिर-सी बात है क्योंकि iPhone 15 करीब 70,000 रुपये में आता है. हालांकि, iPhone 12 या iPhone 11 मॉडल खरीदना किसी भी तरह से सही फैसला नहीं है क्योंकि यह काफी पुराने मॉडल हो चुके हैं. ऐसे में लोग iPhone 13 खरीदते हैं क्योंकि यह फोन काफी हद तक iPhone 14 की ही तरह है. 

क्या खरीदना चाहिए iPhone 13: अगर आपका बजट 50,000 रुपये के आस-पास है तो आपको iPhone 13 खरीदना चाहिए क्योंकि यह काफी अच्छा फोन है. इस प्राइस में यह एक अच्छा 5G फोन है. इससे पुराना मॉडल खरीदने का इस समय कोई फायदा नहीं है. क्योंकि जल्द ही इन्हें सॉफ्यवेयर अपडेट मिलना बंद हो जाएंगे. हालांकि, अभी तक iPhone 13 के साथ ऐसी कोई परेशानी नहीं है. इस फोन को नया अपडेट मिलने की पूरी उम्मीद है जिससे यह अपडेटेड भी रहेगा. 

फोन की खासियतें: इस फोन से आप अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है. इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ए15 बायोनिक चिपसेट से लैस है. फीचर्स और कीमत के हिसाब से iPhone 13 इस रेंज में एक बेस्ट ऑप्शन है.