menu-icon
India Daily

iPad Air 2025 और 11th Generation iPad की सेल हुई शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

iPad Air 2025 and 11th Generation iPad 2025 India Sale: भारत में iPad Air (2025) और 11वीं जनरेशन के iPad (2025) की सेल बुधवार से शुरू हो गई है. Apple ने इस महीने की शुरुआत में अपने iPad लाइनअप को रिफ्रेश किया. इसकी सेल शुरू हो गई है और इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPad

iPad Air 2025 and 11th Generation iPad 2025 India Sale: भारत में iPad Air (2025) और 11वीं जनरेशन के iPad (2025) की सेल बुधवार से शुरू हो गई है. Apple ने इस महीने की शुरुआत में अपने iPad लाइनअप को रिफ्रेश किया. iPad Air और बेस iPad मॉडल को नए प्रोसेसर के साथ पेश किया है. 11 इंच और 13 इंच साइज में उपलब्ध, iPad Air (2025) Apple के M3 चिपसेट पर काम करता है. इसमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है. 

iPad Air (2025), iPad (2025) की कीमत: भारत में iPad Air (2025) की कीमत 11 इंच वाई-फाई मॉडल के लिए 59,900 रुपये से शुरू होती है. यह वाई-फाई + सेल्युलर कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 74,900 रुपये है. 13 इंच का आईपैड एयर मॉडल वाई-फाई और वाई-फाई + सेल्युलर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 94,900 रुपये है. इसे ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है.

भारत में वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले आईपैड (2025) की कीमत 34,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत बेस स्टोरेज क्षमता के लिए 49,900 रुपये है. टैबलेट ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे Apple की वेबसाइट, Apple स्टोर और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर पर भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.

iPad Air (2025), iPad (2025) के स्पेसिफिकेशन: 

iPad Air (2025) में लिक्विड रेटिना LCD स्क्रीन है, जो 11-इंच (2360x1640 पिक्सल) और 13 इंच (2732x2048 पिक्सल) डिस्प्ले ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा है.

iPad Air में Apple का M3 प्रोसेसर है, जिसके बारे में Apple का दावा है कि यह M1-पावर्ड iPad Air से दोगुना तेज है. यह Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के सपोर्ट के साथ iPadOS 18 पर चलता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं, जबकि वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल जीपीएस, 5जी और 4जी एलटीई नेटवर्क के लिए भी सपोर्ट देता है. 11 इंच वाले मॉडल में 28.93Wh की बैटरी है, जबकि 13 इंच वाले वेरिएंट में 36.59Wh की बैटरी है. दोनों मॉडल यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

वहीं, iPad (2025) में A16 बायोनिक चिप है जिसे पहली बार 2022 में iPhone 14 Pro मॉडल के साथ पेश किया गया था. इससे पहले एंट्री-लेवल iPad मॉडल की तुलना में इसकी परफॉर्मेंस में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी का दावा किया गया है. जबकि यह iPad Air (2025) के समान iPadOS 18 पर चलता है, iPad (2025) Apple इंटेलिजेंस के लिए सपोर्ट नहीं देता है. 

iPad (2025) में 10.9 इंच (1640x2360 पिक्सल) लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है. इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंटर स्टेज कैमरा और 12 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा है, जो 4K रेजोल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है.