iPad Discount: Flipkart Big Billion Days सेल बस शुरू होने वाली है. यह 27 सिंतबर से आयोजित की जाएगी. वहीं, प्लस मेंबर्स को 26 सितंबर से अर्ली एक्सेस दिया जाएगा. कंपनी की वेबसाइट पर एक टीजर दिया गया है जिसमें iPad 9th Gen पर एक कमाल का ऑफर मौजूद है. जानकारी के अनुसार, इसे 19,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद कई एप्पल प्रोडक्ट्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है.
Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान, iPad 9th Gen लगभग 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसे 2021 में A13 बायोनिक चिप के साथ लॉन्च किया गया था. iPad 9th Gen कुछ लोगों को पुराना लग सकता है लेकिन इस समय जो डील मिल रही है उसके हिसाब से यह काफी अच्छा है.
Flipkart ने सेल के दौरान कुछ क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर इंस्टैंट छूट ऑफर की है. साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ कूपन डिस्काउंट भी दिए जाएंगे जो इसे और भी ज्यादा किफायती बना देंगे.
iPad 9th Gen लेटेस्ट iPadOS 18 पर काम करता है. इसमें आईपीएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके साथ 10.2 इंच LED-बैकलिट डिस्प्ले भी दिया गया है. इसकी मजबूत मेटल यूनिबॉडी क्लासिक आईपैड डिजाइन को बनाए रखता है. इसकी परफॉर्मेंस कमाल की है. साथ ही यह उन लोगों के लिए एक सही ऑप्शन है जो एंटरटेनमेंट बेस्ट चाहते हैं.
इस कैटेगरी में सैमसंग, रेडमी और लेनोवो जैसे ब्रांड्स शामिल हैं लेकिन फिर भी Apple iPad का इस कीमत पर मिलना एक अच्छी डील कही जा सकती है. क्योंकि इसकी परफॉर्मेंस दूसरे किसी भी टैबलेट के मुकाबले काफी अच्छी है. चाहे नेटफ्लिक्स देखनी हो या वेब ब्राउजिंग करनी हो, यह टैबलेट परफेक्ट रहेगी.