iOS 18 Compatible Devices: Apple iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो गई है और इसके तहत 4 फोन्स पेश किए गए हैं. iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है जिसे 20 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. iPhone लॉन्च के बाद, कंपनी ने अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 की रिलीज की तारीख भी बता दी है. कंपनी ने घोषणा की है कि iOS 18 16 सितंबर से सभी कंपेटिबल डिवाइस में उपलब्ध करा दिया जाएगा.
iOS 18 को iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro Max, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max, iPhone SE थर्ड जनरेशन और iPhone SE सेकंड जनरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा.
iOS 18 में, iPhone यूजर्स को ट्रेडिशनल ऐप ग्रिड से छुटकारा मिल जाएगा. आप किसी भी आइकन को स्क्रीन पर कहीं भी रख पाएंगे. ऐप्स और विजेट अब किसी भी जगह पर रखे जा सकेंगे. वहीं, लॉक स्क्रीन के नीचे के हिस्से पर जो बटन होता है उसे भी कस्टमाइज करने की अनुमति दी जाएगी. कंट्रोल सेंटर में क्विक एक्सेस के लिए भी कंट्रोल दिया जाएगा.
iOS 18 में फोटो ऐप ऑटोमैटिकली ही फोटो लाइब्रेरी को एक नए यूनिफाइड तरीके से दिखाती है. इससे आप पसंदीदा फोटो को आसानी से देख पाएंगे. मेल ऐप भी अब और इंटेलिजेंट हो जाएगा जो ईमेल्स को कैटेगरीज में डिवाइस करने में मदद करेगा. iMessage नए टेक्स्ट इफेक्ट के साथ आएगा. इससे यूजर्स लैटर्स, शब्द, फ्रेजेज या इमोजीज को बढ़ा सकते हैं. iOS 18 में Apple इंटेलिजेंस भी पेश किया जाएगा जो iPhone, iPad और Mac के लिए एक पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम है.