menu-icon
India Daily

Apple खुद बताएगा कब खराब हो रहा है आपका चार्जर, फटाफट कर लें ये सेटिंग

iOS 18 Features: आईफोन यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर आने वाला है जो आपको बता देगा कि आपका चार्जर कब स्लो चार्ज कर रहा है. यह फीचर iOS 18 के तहत पेश किया जाएगा. इसकी चार्जिंग सेटिंग में यह नया फीचर दिया जाएगा जिसमें आपको यह पता चल जाएगा कि आपका चार्जर स्लो चार्ज कर रहा है या नहीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
iOS 18 Features
Courtesy: Canva

iOS 18 Features: Apple के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा iOS 18 है. इस अपडेट में इंटीग्रेटेड AI के साथ, iOS 18 में कई सर्विसेज दी गई हैं. इसमें नए सिरी से लेकर सैटेलाइट मैसेज तक फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा एक और फीचर सामने आया है जिसमें बैटरी सेविंग शामिल हैं. iOS 18 में iPhone की बैटरी हेल्थ और चार्जिंग सेटिंग में कुछ बेहतर सर्विसेज दी गई हैं.

Apple ने iPhone 15 यूजर्स के लिए और भी चार्जिंग लिमिट सेटिंग को एड किया है. साथ ही यह भी कहा है कि यूजर कब स्लो चार्जर का इस्तेमाल कर रहा है, ये भी पता चल जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 18 के इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ iPhone 15 सीरीज और उसके बाद के मॉडल ही कर पाएंगे.

iOS 18 में बैटरी हेल्थ में क्या नया है: 

iOS 18 के लिए सेटिंग ऐप में, iPhone 15 सीरीज के यूजर्स को बैटरी मेन्यू के चार्जिंग सेक्शन में चार्जिंग लिमिट सेट करने के कई विकल्प दिखाई देंगे. फिलहाल, Apple यूजर्स को सिर्फ 80% चार्ज लिमिट सेट करने की सुविधा देता है. हालांकि, iOS 18 में यूजर्स के पास चार्ज सीमा को 85% 90% और 95% पर सेट करने का विकल्प होगा. 

iOS 18, पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में ज्यादा स्मार्ट हो गया है. इसके साथ  यूजर्स को यह पता चल पाएगा कि कहीं उनका चार्जर स्लो तो नहीं है. यह नया फीचर बैटरी मेन्यू के तहत सेटिंग ऐप में उपलब्ध होगा. बैटरी लेवल ग्राफ यह संकेत देगा कि यूजर कब धीमे चार्जर का इस्तेमाल कर रहा है. 

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि iPhone के लिए स्लो चार्जिंग का मतलब क्या है. यह फीचर उन लोगों की मदद करेगा जिनकी डिवाइस स्लो चार्ज हो रही है लेकिन उन्हें यह नहीं पता चल पाता है कि ऐसा हो क्यों रहा है.