menu-icon
India Daily

Interview: मेक इन इंडिया में किस पायदान पर है UBON? कंपनी ने खुद दिया जवाब

Interview: भारतीय कंपनी Ubon ने मार्केट में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या हैं और कंपनी अपने मार्केट को किस तरह से एक्सपेंड करेगी, ये हम आपको बताएंगे इस बातचीत में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Interview

Interview: भारत में कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हैं जिनका इस्तेमाल हर दूसरा व्यक्ति करता है जिनमें  नेकबैंड, ईयरफोन, पावरबैंक, स्पीकर आदि शामिल होते हैं. अब जितने ज्यादा प्रोडक्ट हैं, उतनी ही इन्हें बनाने वाली कंपनियां हैं. ये कंपनियां यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हर प्रोडक्ट बनाती हैं और फिर उन्हें यूजर्स तक पहुंचाने का काम करती हैं. देखा जाए तो हर कंपनी ही अपने यूजर बेस पर ध्यान देती है और हमने भी एक ऐसी ही उभरती हुई कंपनी UBON India के ऑपरेशनल हेड सानीष सेहगल से बात की. कुछ जरूरी बातें, जो हमने यूजर्स के नजरिए से जानना चाहा या फिर मार्केट के प्वाइंट ऑफ व्यू से समझना चाहा, यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं. 

सवाल: Ubon ने पिछले कुछ वर्षों में काफी अच्छा और उल्लेखनीय काम किया है. जितनी बढ़ोतरी इस दौरान देखी गई है, उतनी शायद ही पहले देखी हो. तो इस समय आपके फ्यूचर प्लान क्या हैं और क्या कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो आप चाइनीज कंपनियों को टक्कर देने के लिए लाने का प्लान कर रहे हैं?

जवाब: “हम चाइनीज कंपनियों पर विश्वास नहीं करते हैं और हम अपने तमाम प्रोडक्ट्स ज्यादातर भारत में ही बनाते हैं. ये करीब 70-30 का रेश्यो रहता है. 70% भारत का और 30% इम्पोर्ट का. लोगों के लिए लगातार हम नए प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे. आगे जाकर लोगों के लिए काफी कुछ है जो सिर्फ हमने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही बनाया है.”

सवाल: ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स हैं जो बाहर की कंपनियां और खासतौर से चाइनीज कंपनियां लेटेस्ट फीचर्स के साथ उपलब्ध करा रही हैं. इसके चलते लोगों को भी ऐसा लगने लगा है कि कम पैसे में हाई टेक फीचर्स मिल सकते हैं, तो इसे लेकर आपकी क्या राय है?

जवाब: “हम ऐसी पहली कंपनी है जो पहला फुल फंक्शनल ईयरबड लाए थे और ये मार्केट में मौजूद किसी भी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट की तुलना में बेहतर है और पूरी तरह से एक तगड़ा कॉम्पिटिशन है. सबसे बड़ी बात की हमारा हर प्रोडक्ट वैल्यू फॉर मनी है जिससे इन्हें खरीदना हर कोई अफोर्ड कर सकता है. ये लिस्ट बहुत लंबी है, चाहें ईयरबड हो या पावरबैंक, केबल हो या स्पीकर, हमारे पास हर वो प्रोडक्ट मिल जाएगा जो दूसरी कंपनियां 3 से 4000 रुपये की रेंज में देती है और हम उसे बेहद ही किफायती कीमत में उपलब्ध करा रहे हैं.” 

सवाल: डिजिटल इंडिया को लेकर जो मुहिम चल रही और जिस तरह से इंडियन लोकल मार्केट या मैन्युफैक्चरिंग उभरकर आ रही है, तो उसमें UBON की क्या भूमिका है?

जवाब: UBON ऐसी पहली मोबाइल एक्सेसरी कंपनी है जो हॉन्ग-कॉन्ग फेस्ट में गई है जो कि एक ग्लोबल इवेंट है, तो हमारा उद्देश्य ग्लोबल तौर पर मजबूत पहचान हासिल करना है और हम ग्लोबल हैं भी. हम भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट एफिशिएंसी का प्रोडक्शन करने वाले हैं. 

सवाल: UBON की भविष्य की योजनाएं क्या हैं? आप आने वाले वर्षों में ब्रांड को कैसे डेवलप होते हुए देखते हैं?

जवाब: अगले पांच वर्षों में, भारत को टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स के एक प्रमुख एक्सपोर्टर के रूप में पहचाना जाएगा. जहां तक UBON का सवाल है, हमारे पास न केवल मिडिल ईस्ट के लिए बल्कि यूरोप और अफ्रीका के लिए भी कई नई योजनाएं हैं. हम और ज्यादा एडवांस प्रोडक्ट्स ला रहे हैं जो मेड इन इंडिया सॉल्यूशन देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.