menu-icon
India Daily

International Women's Day: इन तीन डिवाइसेज के साथ अपनी गर्लफ्रेंड को दें प्यारा-सा तोहफा

International Women's Day: इस दिन लोग अपने घर की महिलाओं, दोस्तों, ऑफिस में कलीग्स को स्पेशल फील कराते हैं और उन्हें विश करते हैं. इस दिन आप उन्हें गिफ्ट भी दे सकते हैं जो उनके काफी काम आ सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
International Women's Day
Courtesy: Freepik

International Women's Day: कल यानी 8 मार्च 2025 को इंटरनेशनल वूमन डे है. इस दिन लोग अपने घर की महिलाओं, दोस्तों, ऑफिस में कलीग्स को स्पेशल फील कराते हैं और उन्हें विश करते हैं. इस दिन आप उन्हें गिफ्ट भी दे सकते हैं जो उनके काफी काम आ सकता है. चाहें वो फोन हो या हेयर स्ट्रेटनर, आप कई तरह के प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं. यहां हम आपको तीन ऐसी ही डिवाइस या अप्लायंस के बारे में बता रहे हैं जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं. 

1. TECNO Pop 9 5G: इसकी कीमत 11,999 रुपये है. इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है. साथ ही इसमें 16GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसका 48MP Sony AI कैमरा दिया गया है. साथ ही 6nm D6300 5G प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस भी दिया गया है और एक्स्ट्रा मजबूती के लिए IP54 स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है. कनेक्टेड डिवाइस के लिए IR रिमोट कंट्रोल और 4+ साल के लैग-फ्री एक्सपीरियंस के साथ यह एक एक परफेक्ट विकल्प साबित होगा. 

2. BoAt Rockerz 450 Pro ब्लूटूथ हेडफोन: इसकी कीमत 1,950 रुपये है. 70 घंटे के प्लेबैक, डीप बास और क्लियर साउंड के साथ यह एक परफेक्ट ऑप्शन रहेगा. इसका लाइटवेट डिजाइन इसे ईजी टू यूज और ईजी टू कैरी बनाता है. 10 मिनट के क्विक चार्ज में 10 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. 

3. Philips Kerashine Titanium Wide Plate Straightener: इसकी कीमत 2,950 रुपये है. इसे मोटे या लंबे बालों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सिर्फ 60 सेकंड में गर्म होकर अच्छा रिजल्ट देते हैं. केराटिन से युक्त टाइटेनियम प्लेट के साथ, यह बालों को होने वाले नुकसान को कम करता है और स्टाइलिंग को तेज करता है.