menu-icon
India Daily

International Women's Day: अपनी मां, बहन, पत्नी, दोस्त को स्पेशल फील कराएं, ये टॉप 3 स्मार्टवॉेचेज बनेंगी परफेक्ट गिफ्ट

अगर आप अपनी मां, बहन, पत्नी, दोस्त को इस महिला दिवस कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां हम आपको 1,500 रुपये से कम में आने वाली टॉप 3 स्मार्टवॉचेज के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
International Women’s Day Buying Guide

International Women’s Day Buying Guide: हर साल 8 मार्च 2024 को International Women’s Day मनाया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपनी मां, बहन, पत्नी, दोस्त आदि को कुछ गिफ्ट भी कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक कुछ प्लान नहीं किया है तो हम आपकी इस काम में थोड़ी मदद कर सकते हैं. अमेजन पर कुछ अच्छी स्मार्टवॉचेज हैं जिन्हें 1,500 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास प्राइम सब्सक्रिप्शन है तो आपको एक दिन में भी डिलीवरी मिल सकती है. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

Fire-Boltt Ninja Call Pro Max: इसे अमेजन पर 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत वैसे तो 14,999 रुपये है लेकिन इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 2.01 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. वहीं, वॉयस अस्सिटेंट फीचर भी दिया गया है. इसमें कई हेल्थ फीचर दिए गए हैं जिसमें हाइट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग फीचर मौजूद है. स्ट्रैच मैनेजमेंट में भी यह आपकी मदद कर सकता है. स्मार्ट नोटिफिकेशन सुविधा दी गई है जिससे कॉल और मैसेज, ईमेल आदि की नोटिफिकेशन वॉच पर ही मिल जाएगी. यह IP67 वॉटर रेस्सिटेंट है. 

Noise Twist Go: इसे 4,999 रुपये के बजाय 1,399 रुपये में खरीदा जा सकेगा. राउंड डायल के साथ यह वॉच काफी स्टाइलिश लगती है. यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है. इसमें 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो मेटल बिल्ड के साथ बनाई गई है. 100+ वॉच फेस, IP68 रेटिंग, स्लीप ट्रैकिंग, 100+ स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं. हर लुक के हिसाब से इसमें कई स्ट्रैप्स ऑप्शन भी दिए जाते हैं. इसे NoiseFit ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है. साथ ही इस वॉच में नोटिफिकेशन्स भी आती हैं. 

Fastrack Reflex Vox: इसकी कीमत 6,995 रुपये है. इसे डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह एलेक्सा बिल्ट-इन के साथ आता है. इसमें ब्राइट एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ 10 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है. यह 5 ATM वॉटर रेस्सिटेंट के साथ आता है. इसमें कई स्पोर्ट्स मोड और 100+ वॉचफेस दिए गए हैं. हार्ट रेट मॉनिटर के साथ इसमें स्ट्रेस मॉनिटर और Sp02 ट्रैकर भी दिया गया है. इसमें मैन्सच्यूरल ट्रैकर दिया गया है. इसमें ब्लू, ब्लैक, पिंक और रेड कलर ऑप्शन मौजूद है.