IPL 2025

Instagram इस्तेमाल करते हैं? अगर कर लिया इस बात पर यकीन तो बुरी तरह फंस जाएंगे आप

Instagram Impersonation Scam: सोशल मीडिया पर डिजिटल स्कैम चल रहा है और इंस्टाग्राम यूजर्स को इससे बचकर रहने की जरूरत है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स कैसे काम करते हैं और इससे आप कैसे बच सकते हैं, चलिए जानते हैं.

Freepik

Instagram Impersonation Scam: आज के डिजिटल दौर में इंस्टाग्राम बिजनेस के लिए ग्राहकों से जुड़ने का एक अहम प्लेटफॉर्म बन गया है. लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा खतरा भी बढ़ रहा है और वो है इंस्टाग्राम इम्पर्सोनेशन स्कैम यानी कि धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी अकाउंट बनाना. इस स्कैम में स्कैमर्स असली बिजनेस प्रोफाइल की नकल कर फर्जी अकाउंट बनाते हैं और यूजर्स को धोखा देने की कोशिश करते हैं.

क्या है इंस्टाग्राम इम्पर्सोनेशन स्कैम: इस स्कैम में स्कैमर्स असली बिजनेस प्रोफाइल की तरह दिखने वाले फर्जी अकाउंट बनाते हैं. ये अकाउंट असली बिजनेस के नाम, लोगो और पोस्ट की नकल करते हैं जिससे यूजर्स को धोखा दिया जा सके.

स्कैमर्स कैसे काम करते हैं?

  • ग्राहकों को धोखा देना: स्कैमर्स सीधे मैसेज के जरिए ग्राहकों से कॉन्टैक्ट करते हैं. वे नकली डील, प्रमोशन या एक्सक्लूसिव ऑफर की पेशकश करते हैं और पर्सनल जानकारी या पेमेंट की मांग करते हैं.

  • ब्रांड का क्रेडिट खराब करना: ये फर्जी अकाउंट गलत जानकारी या भ्रामक पोस्ट करके ब्रांड की छवि खराब कर सकते हैं.

  • आर्थिक नुकसान: बिजनेस को रेवेन्यू में कमी, फर्जी लेनदेन और ग्राहकों का विश्वास बहाल करने की लागत के रूप में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.

बिजनेस खुद को कैसे सुरक्षित रखें?

  • मजबूत पासवर्ड: बिजनेस अकाउंट के लिए मजबूत और अनोखे पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

  • 2FA (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन): अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 2FA एक्टिवेट करें जिससे पासवर्ड के अलावा फोन या ऐप से वेरिफिकेशन कोड की जरूरत पड़े.

  • नियमित जांच: अपने ब्रांड नेम या यूजरनेम के अलग-अलग तरह के खोजकर फर्जी अकाउंट का पता लगाएं.

  • हैशटैग और मेंशन मॉनिटर करें: अपने बिजनेस से जुड़े मेंशन और हैशटैग पर नजर रखें.

  • फर्जी अकाउंट की जानकारी दें: अगर कोई फर्जी अकाउंट मिले, तो अपने ऑफिशियल चैनलों पर ग्राहकों को सतर्क करें.

  • कंटेंट पर वॉटरमार्क लगाएं: अपने फोटोज और वीडियोज पर वॉटरमार्क लगाएं जिससे कंटेंट की चोरी रोकी जा सके और आसानी से पहचाना जा सके.

  • इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट करें: किसी भी फर्जी अकाउंट को तुरंत इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट करें.