Foldable Smartphone: Infinix Zero Flip 5G के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कंपनी का पहला क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल फोन होगा. एक टिपस्टर ने अब पोस्टर लीक किए हैं, जिसमें अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन के साथ-साथ कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया गया है. इसे 55,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा. इसे दो कलर्स में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. यह फोन Motorola Razr 50 और Tecno Phantom V Flip 5G को टक्कर देगा.
X पर एक टिप्सटर ने पोस्ट किया है कि Infinix Zero Flip 5G जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा. इस हैंडसेट की कीमत भारत में 50,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच होगी. इसे ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक कलरवे में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Infinix Zero Flip is coming up!
— Paras Guglani (@passionategeekz) September 20, 2024
India launch is imminent along with Global..
India price will be 50-55K segment#ZeroFlip5G #Infinix pic.twitter.com/EeUBCtBx5a
पोस्टर के अनुसार, Infinix Zero Flip 5G में 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 चिपसेट, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज होगी. कहा जा रहा है कि इसमें 6.9 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2640 पिक्सल) LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. वहीं, 3.64 इंच (1056x1066 पिक्सल) कवर डिस्प्ले होगी. दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है.
Infinix Zero Flip 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया होगा. इसमें अंदर की स्क्रीन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS शामिल होंगे.
इस फोन में एंड्रॉइड 14 दिया गया होगा जिसके पर कंपनी की XOS 14.5 स्किन मौजूद होगी. होगी. इसमें 4720mAh की बैटरी के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.