6000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 8 Plus लॉन्च, जानें सभी फीचर्स
Infinix Smart 8 Plus को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है. इसके साथ ही क्वालड एलईडी फ्लैश भी दी गई है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix भारत में Infinix Smart 8 और Smart 8 HD स्मार्टफोन के बाद इसी सीरीज का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Infinix Smart 8 Plus फोन लॉन्च किया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्स प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा XOS 13-आधारित एंड्रॉइड 13 गो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. चलिए जानते हैं Infinix Smart 8 Plus की कीमत और फीचर्स की डिटेल.
Infinix Smart 8 Plus के फीचर्स:
इसमें 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है जिसके साथ पंच-होल कैमरा दिया गया है. इसमें 720 x 1612 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक ब्राइटनेस दी गई है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंस 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा AI लेंस है. इसमें क्वाड-एलईडी फ्लैश दिया गया है.
Infinix Smart 8 Plus में हेलियो जी36 चिपसेट मौजूद है. इसमें 4 जीबी LPDDR4x रैम और 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. यह फोन XOS 13 पर आधारित एंड्रॉइड 13 गो के साथ आता है. इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इसमें USB-C पोर्ट के साथ 18W चार्जिंग से लैस 6000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ और 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया गया है.
Infinix Smart 8 Plus की कीमत:
इस फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कुछ नहीं बताया गया है. इसे टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट और शाइनी गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा.