Infinix Smart 8 Plus First Sale: फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे सेल होगी शुरू, Apple जैसे फीचर से लैस

7,999 रुपये वाले Infinix Smart 8 Plus को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था. इस फोन में कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे अच्छा बजट ऑप्शन बनाते हैं. इसकी सेल आज से शुरू होने जा रही है. 

Imran Khan claims

Infinix Smart 8 Plus First Sale: Infinix Smart 8 Plus को भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था. इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट के साथ मैजिक रिंग फीचर भी दिया गया है. इसमें एंड्रॉइड 13 गो एडिशन दिया गया है. इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है. अगर आप अपने लिए सेकेंडरी फोन खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें Infinix Smart 8 Plus की कीमत और ऑफर्स.

Infinix Smart 8 Plus की कीमत: इस फोन को गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी से लैस है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. लेकिन इसे बैंक ऑफर्स के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी. 

Infinix Smart 8 Plus के फीचर्स: 
इसमें 6.6 इंच HD+ (1612 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल दिया गया है. यह फोन 12nm मीडियाटेक हेलियो जी36 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है. इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर आधारित XOS 13 के साथ आता है.

इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट मौूजद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. वहीं, दूसरा सेंसर क्वाड-एलईडी रिंग फ्लैश यूनिट के साथ आता है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह मैजिक रिंग को भी सपोर्ट करता है, जो एप्पल के डायनेमिक आइलैंड की तरह है. यह नोटिफिकेशन को दिखाता है. 

फोन में 6000mAh की बैटरी दी है, जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

India Daily