menu-icon
India Daily

क्या सच में इतना सस्ता लॉन्च होगा Infinix Note 50X 5G?

Infinix Latest Smartphone: Infinix Note 50X 5G को भारत में 27 मार्च को लॉन्च किया जाना है. इसके लॉन्च से पहले, कंपनी ने इसकी कीमत की पुष्टि कर दी है. यह एक किफायती फोन होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Infinix Latest Smartphone
Courtesy: Infinix

Infinix Latest Smartphone: Infinix Note 50X 5G को भारत में 27 मार्च को लॉन्च किया जाना है. इसके लॉन्च से पहले, कंपनी ने इसकी कीमत की पुष्टि कर दी है. यह एक किफायती फोन होगा. इसमें बजट कीमत के मुकाबले कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे. फोन की बैटरी, चिपसेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स आदि को लेकर कई खबरें सामने आई हैं. 

Infinix Note 50X 5G की भारत में कीमत: इस फोन को भारत में 12,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. यह फोन अगर इसी कीमत में लॉन्च होता है तो भारत में मौजूद कई फोन्स को कड़ी टक्कर देगा.

Infinix Note 50X 5G के फीचर्स:

इस फोन को लेकर दावा किया गया था कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा. इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी बदौलत 90 फ्रेम-प्रति-सेकंड (एफपीएस) में गेमिंग का सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही स्मूथ मल्टीटास्किंग और लैग-फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

इसमें 5500mAh की सॉलिडकोर बैटरी होगी जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा, यह मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी भी उपलब्ध कराएगा. इनफिनिक्स का कहना है कि उसका अपकमिंग स्मार्टफोन XOS 15 पर काम करेगा जो AI फीचर्स लेकर आएगा. इसमें Folax Voice, एक AI ऑपरेटेड वॉयस असिस्टेंट शामिल है. AI नोट फीचर सैमसंग के स्केच-टू-इमेज के समान काम करता है, जो रफ स्केच को डिजिटल आर्ट में बदल देता है. 

Infinix Note 50X 5G पर XOS 15 एक कोलैप्सेबल डायनामिक बार भी पेश करेगा जो Apple के डायनामिक आइलैंड की तरह काम कर सकता है. कंपनी ने पुष्टि की है कि हैंडसेट में कस्टमाइजेबल आइकन और यूजर्स की पसंद के आधार पर परफॉर्मेंस मोड के साथ एक डेडिकेटेड गेम मोड मिलेगा.