menu-icon
India Daily

बजट में आया Infinix Note 50X 5G, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

Infinix Latest Smartphone Launch: Infinix Note 50X 5G को भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है. इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Infinix Note 50X 5G
Courtesy: Infinix

Infinix Latest Smartphone Launch: Infinix Note 50X 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है जिसमें पेयर करने के लिए 8 जीबी तक रैम दी गई है. फोन में एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15 इंटरफेस दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.

Infinix Note 50X 5G की भारत में कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. यह एनचांटेड पर्पल, सी ब्रीज ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलरवे में उपलब्ध है. सी ब्रीज ग्रीन शेड में वीगन लेदर फिनिश है, जबकि अन्य दो कलर ऑप्शन में मेटैलिक फिनिश है.

ऑफर्स की बात करें तो 1,000 रुपये की इंस्टैंट बैंक छूट या एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जा सकता है. इन ऑफर्स के साथ, Infinix Note 50X 5G का बेस वेरिएंट 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह 3 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Infinix Note 50X 5G स्पेसिफिकेशन: 

यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. साथ ही एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15 पर चलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है. यह ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह दुनिया का पलाह ऐसा फोन है जो इस प्रोससेर के साथ पेश किया गया है. मेमफ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ, मेमोरी को 6GB से 12GB और 8GB से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Infinix Note 50X 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें डीटीएस-पावर्ड डुअल स्पीकर हैं और इसमें मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी उपलब्ध कराया गया है. फोन को सुरक्षित रखने के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है. फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है.