भारत आने वाली है Infinix Note 50 सीरीज, फीचर्स होंगे एकदम धांसू
इनफिनिक्स अगले महीने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 50 लॉन्च करने जा रही है. यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Infinix Note 40 सीरीज की सक्सेसर सीरीज होगी कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि Infinix Note 50 सीरीज सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च होगी.
Infinix Note 50 Series: इनफिनिक्स अगले महीने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 50 लॉन्च करने जा रही है. यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Infinix Note 40 सीरीज की सक्सेसर सीरीज होगी कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि Infinix Note 50 सीरीज सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च होगी. इसके अलावा, कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है जिसमें Infinix Note 50 सीरीज के किसी एक मॉडल का रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि Infinix Note 50 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर्स का सपोर्ट भी दिया जाएगा.
Infinix Note 50 सीरीज 3 मार्च को इंडोनेशिया में लॉन्च होगी, जैसा कि कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया. इससे पहले भी कंपनी ने एक और पोस्ट में स्मार्टफोन के डेब्यू का टीजर जारी किया था. हालांकि, फिलहाल Infinix ने यह नहीं बताया है कि Note 50 सीरीज में कितने मॉडल लॉन्च होंगे.
कंपनी के पोस्ट के अनुसार, Infinix Note 50 सीरीज में AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, एक मॉडल के रियर कैमरा मॉड्यूल को भी टीजर में दिखाया गया है. स्मार्टफोन की बाकी जानकारी लॉन्च के नजदीक आने पर शेयर की जाएगी.
Infinix Note 50 Pro की जानकारी:
Infinix ने अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज में से Infinix Note 50 Pro को इंडोनेशिया के SDPPI वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिसके मॉडल नंबर X6855 है. हालांकि, इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह कम से कम एक मॉडल के आने की पुष्टि करता है.
Infinix Note 50 Pro को Infinix Note 40 Pro 5G मॉडल का सक्सेसर माना जा रहा है, जो अप्रैल 2024 में लॉन्च हुआ था. उस फोन में 6nm MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट और 5000mAh बैटरी दी गई थी. इसके अलावा, उसमें 6.78 इंच का कर्व्ड 3D एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ था. Infinix Note 40 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी था.