menu-icon
India Daily

इस दिन लॉन्च होगा Infinix Note 50 Pro+! फोटो-प्राइस सब लीक

Infinix Note 50 Pro Plus Launch: Infinix Note 50 Pro+ को इस हफ्ते ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले इसका डिजाइन और कीमत लीक हो गया है. Infinix Note 50 Pro+ 5G को इस महीने की शुरुआत में Note 50 और Note 50 Pro के साथ इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Infinix Note 50 Pro Plus Launch

Infinix Note 50 Pro Plus Launch: Infinix Note 50 Pro+ को इस हफ्ते ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले इसका डिजाइन और कीमत लीक हो गया है. इस फोन को इसी महीने Note 50 और Note 50 Pro के साथ इंडोनेशिया में पेश किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, फोन में ArmorAlloy बिल्ड, 100x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा, JBL द्वारा ऑडियो ट्यूनिंग और One Tap Infinix AI दिया जाएगा. 

कथित तौर पर फोन को Infinix AI∞ बीटा इवेंट में कंपनी के कथित ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स और स्मार्ट रिंग के साथ 20 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

Infinix Note 50 Pro+ का डिजाइन हुआ लीक: 

Infinix Note 50 Pro+ 5G की लाइव फोटोज हाथ लगी हैं. फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 100x जूम क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर दिया गया है. डिजाइन के मामले में, Infinix Note 50 Pro+ में फ्लैट फ्रेम के साथ आर्मोरअलॉय बिल्ड होने की बात कही गई है. 

यह Note 50 Pro 4G की तरह ही हाइपरकास्टिंग मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस से गुजरेगा. फोन के राइट साइड पावर बटन और लेफ्ट साइड वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं. इसमें सिम ट्रे, चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट और साउंड बाय JBL लोगो है जो इसकी ऑडियो ट्यूनिंग की पुष्टि करता है. इससे अलग सेकेंडरी माइक्रोफोन, एक इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर और एक अन्य स्पीकर ग्रिल दिया गया है. 

ग्लोबल मार्केट्स में Infinix Note 50 Pro+ की कीमत 500 डॉलर (करीब 43,400 रुपये) से कम होगी. गौर करने वाली बात यह है कि इस वेरिएंट को इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था, हालांकि कंपनी ने लॉन्च के समय इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया था.