WhatsApp Rival India’s Desi App Samvad: भारत की देसी ऐप Samvad छुड़ाएगी WhatsApp के पसीने, जानें फीचर्स

WhatsApp ऐप को टक्कर देने के लिए भारत की देसी ऐप Samvad लॉन्च की जाने की तैयारी चल रही है. इस ऐप ने DRDO का एक अहम टेस्ट भी पास कर लिया है. 

India Daily Live

WhatsApp Rival India’s Desi App Samvad: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp आज दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय है. यहां से वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डॉक्यूमेंट भेजना, मीडिया फाइल्स भेजना, पैसे भेजना आदि जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं. लोकप्रिय होने के बावजूद इसमें एक दिक्कत है कि यह ऐप भारत की नहीं है. ऐसे में सरकार एक नई देसी ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सरकार एक देसी ऐप Samvad पर काम कर रही है जिसे DRDO ने पास कर दिया है. यहां पर इस ऐप के सिक्योरिटी मेजर्स को चेक किया गया था. 

Samvad ऐप को CDoT (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स) ने बनाया है और इसने DRDO का ट्रस्ट अश्योरेंस लेवल (TAL) 4 पास कर लिया है. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS पर काम करेगी. इसके मैसेजेज एंड टू एंड सिक्योर्ड होंगे. Samvad ऐप में सिक्योरिटी का काफी ख्याल रखा गया है. इसमें WhatsApp जैसे कई सर्विसेज दी जाएंगी जिसके साथ इसका एक्सपीरियंस अच्छा हो जाएगा. Samvad ऐप WhatsApp को कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती है. देखें DRDO का पोस्ट- 

फिलहाल Samvad ऐप का वेब वर्जन मौजूद है. इसे आप अपने सिस्टम पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस ऐप को चेक करना चाहते हैं तो आपको CDoT की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपसे कई डिटेल्स मांगी जाएंगी. इसमें आपका नाम, ईमेल ऐड्रेस, फोन नंबर जैसी डिटेल्स भरनी होंगी. Samvad ऐप को फाइनल तौर पर कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. 

Samvad ऐप में क्या-क्या होगा खासियत:

  • वन टू वन चैटिंग, ग्रुप मैसेजिंग, कॉलिंग

  • यूजर स्टेटस

  • फोटो, वीडियो, पीडीएफ, टेक्स्ट, ऑडियो फाइल्स, कॉन्टैक्ट, लोकेशन शेयर करना

  • मैसेज रिसीव और रीड का इंडीकेशन

  • कॉन्टैक्ट डाटाबेस

  • कॉन्टैक्ट और ग्रुप्स मैनेजमेंट 

  • ब्रॉडकास्ट लिस्ट

  • Samvad के जरिए दूसरी ऐप्स पर मीडिया शेयर करना

  • फिल्टर्ड न्यूज

  • डिलीट अकाउंट

  • OTP के जरिए यूजर वेरिफिकेशन

किन डिवाइसेज पर कर पाएंगे इस्तेमाल:

  • एंड्रॉइड API लेवल 15 या उससे ऊपर के वर्जन

  • iOS 8 या उससे ऊपर के वर्जन