menu-icon
India Daily

आधार और पैन कार्ड लीक करने वाली वेबसाइट्स पर चला केंद्र सरकार का चाबुक, कर दिया ब्लॉक

Aadhaar and PAN card: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसने लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी को लीक करने वाली कई वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Aadhar Card
Courtesy: Social Media

Aadhaar and PAN card: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने आधार और पैन कार्ड की डिटेल सहित संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी को लीक करने वाली कई वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है.

मंत्रालय की ओर से यह कदम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार डेटा के सार्वजनिक प्रदर्शन, जो कि आधार अधिनियम 2016 का उल्लंघन है, को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद उठाया गया है. सरकार ने कहा कि वह इस उल्लंघन के जवाब में साइबर सुरक्षा और व्यक्तिगत डेटा संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है.

इन वेबसाइट्स पर लगी लगाम

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स के जरिए वेबसाइट्स को ब्लॉक करने की जानकारी दी. पोस्ट के अनुसार indianaerospaceandengineering.com, thestarkidz.com और asianbariatrics.com जैसी वेबासइट को ब्लाक किया है, जो लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल सार्वजनिक करने का काम करती थीं. 

बयान में कहा गया है कि वेबसाइटों के विश्लेषण से पता चला है कि इन वेबसाइटों में कुछ सुरक्षा खामियां हैं. संबंधित वेबसाइट मालिकों को आईसीटी अवसंरचना को मजबूत करने और कमजोरियों को ठीक करने के लिए उनके स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 पहले ही लागू हो चुका है और अधिनियम के तहत नियम मसौदा तैयार करने के उन्नत चरण में हैं.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार अधिनियम, 2016 की धारा 29(4) के तहत आधार जानकारी के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी.

करोड़ों ग्राहकों का डाटा बिका

पिछले सप्ताह एक साइबर सुरक्षा शोधकर्ता ने दावा किया था कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के अधिकारियों ने 3.1 करोड़ ग्राहकों का डेटा बेचा है. हैकर ने जुलाई 2024 तक अपडेट किए गए 31,216,953 ग्राहकों और अगस्त की शुरुआत तक उपलब्ध कंपनी के 5,758,425 दावों के डेटा तक पहुँचने के लिए टेलीग्राम बॉट बनाए थे.