आप भी चुपचाप Incognito पर देखते हैं प्राइवेट वीडियोज? हर किसी को चल जाएगा पता

Incognito Mode को लेकर कई लोगों के मन में ये गलतफहमी है कि इस पर जो कुछ भी सर्च किया जाए वो किसी को पता नहीं चलता है, जबकि ऐसा नहीं है. इस पर भी डाटा इक्ट्ठा हो जाता है, चलिए जानते हैं यह कैसे होता है और इसे कैसे ठीक किया जाए.

Incognito Mode एक ऐसी सर्विस है जो ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डाटा को इक्ट्ठा या सेव होने से रोकता है और यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाता है. हालांकि, कई यूजर्स मानते हैं कि Incognito Mode का इस्तेमाल करने से उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पूरी तरह से डिलीट हो जाती हैं जो पूरी तरह से सही नहीं है. जबकि Incognito Mode यह सुनिश्चित करता है कि आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री ब्राउजर में सेव न की जाए. लेकिन फिर भी आपकी एक्टविटी के कुछ निशान सिस्टम DNS कैश या ऐप स्टोरेज में मौजूद रह सकते हैं. 

Incognito Mode क्या है और यह क्या करता है? यह एक प्राइवेट ब्राउजिंग मोड है जो Google Chrome, Safari, Mozilla Firefox और Microsoft Edge समेत कई वेब ब्राउजर पर उपलब्ध है. यह मोड ब्राउजर में ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डाटा समेत फॉर्म इनपुट और ऑटोफिल डाटा को सेव होने से रोकता है. Incognito में किसी भी तरह का डाटा इक्ट्ठा होने से रोकने के लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. यहां हम आपको एंड्रॉइड का तरीका बता रहे हैं.

Android पर प्राइवेट सर्च हिस्ट्री हटाएं: 

Android डिवाइस Incognito Mode का इस्तेमाल करते समय भी कुछ ब्राउजिंग डाटा इक्ट्ठा करते हैं, खासतौर से ऐप स्टोरेज और DNS कैश के अंदर. इसे ऐसे फिक्स करें-

1. ब्राउजर डाटा क्लियर करें:

  • Settings ऐप खोलें.

  • Privacy or Security (डिवाइस के आधार पर) पर जाएं.

  • Browser Settings के तहत Clear Browsing Data करें पर टैप करें.

  • Advanced ऑप्शन चुनें और समय सीमा को सभी समय पर सेट करें.

  • ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज और साइट डाटा, कैश की गई फोटोज और फाइलों के लिए बॉक्स पर चेक करें.

  • रिकॉर्ड हटाने के लिए Clear Data करें पर टैप करें.

2. ऐप डाटा साफ करें (अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए):

  • Settings पर जाएं और फिर Apps ओपन करें.

  • अपना Browser खोजें (जैसे, क्रोम, फायरफॉक्स).

  • Storage & Cache जाएं. फिर Clear Storage or Clear Data पर टैप करें.

3. DNS कैश फ्लश करें:

  • Google Chrome ब्राउजर खोलें.

  • एड्रेस बार में chrome://net-internals/#dns टाइप करें और एंटर दबाएं.

  • किसी भी इक्ट्ठा DNS रिकॉर्ड को हटाने के लिए होस्ट कैश साफ करें पर क्लिक करें.