Mahakumbh 2025

आखिर ये हुआ क्या? Elon Musk के ऑफिस में iPhone-MacBook की No Entry!

Apple OpenAI: एलन मस्क ने बताया कि वो OpenAI-Apple सहयोग से कितने निराश हैं. उनका कहना है कि अगर OpenAI को iPhone में उपलब्ध कराया जाता है तो इस कंपनी की किसी भी डिवाइस को उनकी कंपनियों में अनुमति नहीं दी जाएगी. इन दोनों कंपनियों के सहयोग से मस्क काफी नााराज नजर आए हैं.

Social Media

Apple OpenAI: Apple के एनुअल प्रोग्राम WWDC 2024 में कंपनी ने अपने डिवाइस में आने वाले कई अपग्रेड को पेश किया है. इस दौरान iOS 18 के सॉफ्टवेयर अपग्रेड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इंटीग्रेशन दिया गया है. Apple ने पुष्टि कर बताया है कि वो चैटजीपीटी को इंटीग्रेट करने के लिए OpenAI के साथ साझेदारी करेंगे. हालांकि, इस कदम से एलन मस्क काफी खुश नहीं हैं. 

टेस्ला के सीईओ मस्क ने X पर बताया कि वे OpenAI-Apple सहयोग से कितने निराश हैं. उन्होंने पोस्ट किया कि अगर OpenAI iPhone के OS में आता है, तो इस कंपनी की डिवाइसेज को उनकी कंपनियों में अनुमति नहीं दी जाएगी. Apple के CEO टिम कुक को जवाब देते हुए, मस्क ने कहा, "मैं इसे (Apple इंटेलिजेंस) नहीं चाहता. या तो इस खौफनाक स्पाइवेयर को रोकें या मेरी कंपनियों के परिसर से सभी Apple डिवाइस बैन कर दिए जाएंगे."

क्या है एलन मस्क का कहना:

उन्होंने आगे कहा कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके ऑफिस एरिया में कोई भी Apple डिवाइस मौजूद न हो. उन्होंने कहा, "विजिटर्स को अपने Apple डिवाइस को दरवाजे पर ही चेक कराना होगा और इनके डिवाइस को फैराडे केज में रखा जाएगा." उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह पूरी तरह से बेतुका है कि एप्पल इतना स्मार्ट नहीं है कि वो अपना खुद का AI बना सके. एक बार जब वे आपका डाटा OpenAI को सौंप देते हैं, तो Apple को पता नहीं होता कि उसके साथ क्या हो रहा है. 

इस बीच एलन मस्क ने अपने अपकमिंग Grok फोन का भी संकेत दिया है. एक यूजर ने Apple द्वारा ChatGPT को इंटीग्रेट करने की घोषणा पर कहा है कि वो Grok इंटीग्रेटेड Grok फोन को प्रायोरिटी देगा. Grok, xAI द्वारा विकसित एक जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. मस्क ने यह भी कहा कि ग्रोक फोन जल्द लॉन्च होगा और यह दिखाता है कि इस डिवाइस पर काम किया जा रहा है.