24 कैरेट गोल्ड के साथ Huawei Mate XT Ultimate Design लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 लाख से भी ज्यादा
Huawei Mate XT Ultimate Design का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया है जिसमें ब्लैक ड्रैगन और गोल्ड ड्रैगन मॉडल शामिल हैं. कस्टम वर्जन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.
Huawei Mate XT Ultimate Design By Caviar: Huawei ने इस महीने की शुरुआत में दुनिया के पहले ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था. यह फोन XT Ultimate Design था जिसे अब इंटरनेशनल लग्जरी डिवाइस निर्माता Caviar ने 24 कैरेट गोल्ड के साथ रीलॉन्च किया है. Huawei Mate XT Ultimate Design मॉडल का एक नया कलेक्शन उपलब्ध कराया गया है. इसमें ब्लैक ड्रैगन और गोल्ड ड्रैगन मॉडल शामिल हैं. कस्टम वर्जन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है. यह ट्राई-फोल्ड फोन ऑक्टा-कोर किरिन 9010 चिपसेट से लैस है. इसमें 5600mAh की बैटरी दी गई है.
Huawei Mate XT Ultimate Design की कीमत: Caviar का कस्टम ट्राई-फोल्ड Huawei Mate XT Ultimate Design की कीमत की बात करें तो इसके ब्लैक ड्रैगन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स की कीमत क्रमशः $12,770 (10,69,000), $13,200 (लगभग 11,06,000 रुपये) और $13,630 (लगभग 11,41,00 रुपये) है.
गोल्ड ड्रैगन मॉडल की कीमत 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स की कीमत क्रमशः $14,500 (लगभग 12,14,700 रुपये), $14,930 (लगभग 12,50,808 रुपये) और $15,360 (लगभग 12,86,900 रुपये) है. ये सभी लिमिटेड एडिशन है जिनकी केवल 88 यूनिट्स ही उपलब्ध हैं.
Huawei Mate XT Ultimate Design की खासियतें:
गोल्ड ड्रैगन Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन को 24K सोने से बनाया गया है. इसमें लॉन्गक्वान स्वार्ड्स की मल्टी लेयर फोर्जिंग की प्राचीन चीनी टेक्नोलॉजी से प्रेरित है. ब्लैक ड्रैगन मॉडल ब्लैक एलीगेटर लेदर से बना है और इसमें गोल्ड-प्लेटेड इन्सर्ट शामिल हैं.
Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन के फीचर्स की बात करें तो यह HarmonyOS 4.2 पर चलता है और इसमें 10.2 इंच की फ्लैक्सिबल LTPO OLED मेन स्क्रीन दी गई है. इसे एक बार मोड़ने पर इसकी स्क्रीन 7.9 इंच डिस्प्ले में बदल जाती है, जबकि दूसरी बार मोड़ने पर यह 6.4 इंच की स्क्रीन बन जाती है. फोन में किरिन 9010 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है, साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. इसमें डिस्प्ले पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5600mAh की बैटरी दी गई है.