Huawei Mate XT: Huawei ने दुनिया का पहला ट्रिपल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Huawei Mate XT लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में तीन फोल्ड हैं जो पूरी तरह से खुलने पर टैबलेट की तरह दिखते हैं. वहीं, 6.4 इंच का फ्रंट डिस्प्ले है, लेकिन पूरी तरह से खुलने पर डिस्प्ले का साइज 10.2 इंच हो जाता है. खुलने पर इस फोन की मोटाई 3.6 मिमी और फोल्ड होने पर मोटाई 12.8 मिमी है. चीनी मार्केट में ट्रिपल-फोल्ड डिवाइस की शुरुआती कीमत 19,999 युआन (करीब 2,35,000 रुपये) है.
Huawei Mate XT तीन स्टोरेज में आता है जिसमें पहला वेरिएंट 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 19,999 युआन (लगभग 2,35,000 रुपये) है. दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 21,999 युआन (लगभग 2,59,000 रुपये है. वेरिएंट 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 23,999 युआन (लगभग 2,83,000 रुपये) है.
इसमें ड्यूल हिंज दी गई है. यह तीन स्क्रीन वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. फोल्ड होने पर यह 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले देता है. डिस्प्ले खुल जाने पर 10.2 इंच (2232 x 3184) हो जाता है. जब यह मिडिल साइज तक खुला होता है तो इसकी स्क्रीन 7.9 इंच की होती है. इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिसमें अल्ट्रा-ड्यूरेबल लैमिनेटेड स्ट्रक्चरऔर नॉन-न्यूटोनियन फ्लूइड शामिल है.यह फोन किरिन 9000S चिप का एक वेरिएंट है.यह फोन HarmonyOS 4.2 पर पर काम करता है.
Huawei Mate XT पर कैमरा सिस्टम भी हाई-एंड है. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5.5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, जिसे पंच-होल कटआउट में दिाय गया है. फोन में 5600mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है. यह 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी के अनुसार, यह दुनिया भर में किसी भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल की गई दुनिया की सबसे पतली बैटरी है.