Huawei का जादू! आ रहा है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, धांसू होंगे फीचर्स
Huawei Mate XT 2: Huawei Mate XT Ultimate Design, दुनिया का पहला ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल फोन, पिछले साल लॉन्च हुआ था. अब Huawei Mate XT 2 की तैयारी हो रही है, जिसमें नया Kirin 9020 प्रोसेसर और बेहतर कैमरा सेंसर होगा. Mate XT में 10.2 इंच की OLED स्क्रीन, 50MP कैमरा और 5,600mAh बैटरी है. Mate XT 2 से नए इनोवेशन की उम्मीद है.
Huawei Mate XT 2: Huawei ने पिछले साल सितंबर में Huawei Mate XT Ultimate Design लॉन्च किया था, जो दुनिया का पहला ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल फोन है. अब एक टिपस्टर ने संकेत दिया है कि कंपनी इसका अगला वर्जन, Huawei Mate XT 2, पेश करने की तैयारी कर रही है. इस नए स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी भी लीक हुई है. Huawei Mate XT Ultimate Design में ऑक्टा-कोर किरीन 9010 चिपसेट और 5600 एमएएच की बैटरी दी गई है.
टिपस्टर फिक्सड फोकस डिजिटल ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर Huawei Mate XT 2 से जुड़ी जानकारी शेयर की है. उनके अनुसार, अगला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लेटेस्ट किरीन 9020 प्रोसेसर पर चलेगा. इसके अलावा, फोन में एक नया कैमरा सेंसर भी होगा, जो Mate XT के कैमरे से बेहतर परफॉर्म करेगा.
Huawei Mate XT 2 के संभावित फीचर्स:
Huawei का किरीन 9020 प्रोसेसर Mate XT Ultimate Design में इस्तेमाल किए गए किरीन 9010 से एक बड़ा अपग्रेड होगा. यह नया चिपसेट Huawei Mate 70 सीरीज में भी देखा गया है. इस फोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) थी. यह कीमत 16 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है. फिलहाल, यह फोन चीन के बाहर किसी अन्य बाजार में उपलब्ध नहीं है.
Huawei Mate XT Ultimate Design की खासियतों में 10.2 इंच की लचीली LTPO OLED मेन स्क्रीन शामिल है. इसे एक बार मोड़ने पर यह 7.9 इंच की डिस्प्ले बन जाती है, जबकि दूसरी बार मोड़ने पर यह 6.4 इंच की स्क्रीन में बदल जाती है.
यह फोल्डेबल फोन HarmonyOS 4.2 पर चलता है और किरीन 9010 चिपसेट से लैस है. कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (OIS के साथ), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 5.5x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट करता है. डिस्प्ले पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन में 5600 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. Huawei Mate XT 2 से उम्मीद है कि यह फोल्डेबल स्मार्टफोन की दुनिया में एक और बड़ी छलांग लगाएगा.