menu-icon
India Daily

फोटो ट्रांसफर करनी है? तो हाथ की मुट्ठी करें बंद, आया कमाल का फीचर

Huawei Mate 70 Series New Feature: Huawei Mate 70 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है और इसमें एक ऐसा यूनिक फीचर उपलब्ध कराया गया है जिसमें सिर्फ मुट्ठी के इशारे से फोटो ट्रांसफर की जा सकेगी. यह कैसे होगा, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Huawei

Huawei Mate 70 Series New Feature: Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन Mate 70 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया है जो एक बेहद ही यूनिक और खास फीचर के साथ पेश किया गया है. इस फीचर के जरिए यूजर अपने फोन से दूसरे डिवाइस में कंटेंट ट्रांसफर कर सकते हैं और वह भी केवल हाथों की एक हरकत से. Huawei ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक मां अपने फोन से अपने बेटे के टैबलेट में कंटेंट ट्रांसफर करती है. यह कैसे हुआ, चलिए जानते हैं. 

इसमें वह अपनी हथेली को Mate 70 के स्क्रीन के सामने रखती है, जहां एक डायनोसॉर का कार्टून दिख रहा होता है. फिर वह अपने हाथ से मुट्ठी भींचकर इस इमेज को पकड़ने का इशारा करती है और बाद में जैसे ही वह अपने बेटे के टैबलेट के पास जाती है, अपनी मुट्ठी खोल देती है और इमेज टैबलेट में ट्रांसफर हो जाती है. यह फीचर स्क्रीन के नीचे लगे कैमरा और सेंसर्स की मदद से काम करता है.

इस फीचर के साथ यह फोन काफी लोकप्रियता हासिल कर सकता है, क्योंकि इस तरह का फीचर अभी तक किसी भी कंपनी ने लॉन्च नहीं किया है. इसके साथ कई काम काफी आसान हो जाएंगे. इमेज ट्रांसफर करने के लिए अब किसी ऑप्शन की नहीं बल्कि हाथ की मुट्ठी की जरूरत होगी. यह करना काफी आसान है.

यह नई स्मार्टफोन सीरीज Huawei के शेनझेन स्थित हेडक्वार्टर में हुए एक इवेंट के दौरान पेश की गई, जिसमें Mate 70, Mate 70 Pro और Mate 70 Pro Plus शामिल हैं. यह सीरीज तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. बेस मॉडल की कीमत 5,499 युआन (लगभग $760) है, जबकि Mate 70 Pro की कीमत 6,499 युआन (लगभग $898) और Mate 70 Pro Plus की कीमत 8,499 युआन (लगभग $1,173) है. इस सीरीज को चीन में आईफोन 16 सीरीज के मेन कॉम्पेटीटर के तौर पर देखा जा रहा है.