धांसू फीचर्स के साथ भारत आया HP Omen Max 16, कीमत 3 लाख से भी ज्यादा

HP Omen Max 16 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. अगर आप अपने लिए एक नया लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

Imran Khan claims
HP

HP Omen Max 16 Launch: इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप 24-कोर Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 32GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है. इसमें एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 5080 जीपीयू और 1TB एसएसडी स्टोरेज भी है. HP Omen Max 16 में 16 इंच की IPS LCD स्क्रीन, रिफ्रेश रेट 240Hz तक है. लैपटॉप में वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी है.

एचपी ओमेन मैक्स 16 की प्राइस क्या है: इसे 3,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है. गेमिंग लैपटॉप शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इसे अमेजन या एचपी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. ऑफर्स की बात करें तो कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए नो-कॉस्ट EMI पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध है. इसके साथ 10,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक भी उपलब्ध है. यह ऑफर बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, आईडीएफसीफर्स्ट बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के लिए उपलब्ध है.

HP Omen Max 16 के स्पेसिफिकेशन: 

यह विंडोज 11 पर चलता है. इसमें ओमेन एआई ऑप्टिमाइजेशन का बीटा वर्जन है जो कमाल का एक्सपीरियंस देगा. इसमें 16 इंच की WQXGA (2560×1600 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है. इसकी पीक ब्राइटनेट 500 निट्स तक की है. इसमें 24 कोर इंटेल कोर अल्ट्रा 9 275एचएक्स सीपीयू के साथ 32 जीबी डीडीआर5 रैम दी गई है. साथ ही इसमें 16 जीबी जीडीडीआर7 मेमोरी के साथ एनवीडिया आरटीएक्स 5080 जीपीयू भी मौजूद है. इसके अलावा 1 टीबी तक का एसएसडी स्टोरेज दी गई है.

कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-A पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक कॉम्बो ऑडियो जैक शामिल हैं. लैपटॉप में 1080 पिक्सल आईआर कैमरा है. साथ ही ड्यूल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन हैं. इसमें 6 सेल 83Wh ली-आयन बैटरी है जिसे शामिल पावर एडॉप्टर का इस्तेमाल कर 330 वॉट पर चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि लैपटॉप को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

India Daily