पैसे निकालने के लिए ATM जाने की जरूरत नहीं, आधार कार्ड से हो जाएगा काम
Withdraw Money From Aadhaar Card: अगर आपको पैसे निकालने है तो आप यह काम आधार कार्ड के जरिए भी आसानी से कर सकते हैं. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यह काम आसान हो जाएगा. चलिए जानते हैं इस सर्विस का इस्तेमाल कैसे किया जाए.
Withdraw Money From Aadhaar Card: भारत में, डिजिटल लेन-देन अब रोजमर्रा के कई कामों, जैसे खरीदारी और बिल भुगतान, के लिए आम बात बन गई है. लेकिन कई स्थितियों में नकद की भी जरूरत होती है. आमतौर पर, लोग बैंक या एटीएम से पैसे निकालते हैं, लेकिन अब एक और सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध है जिसके जरिए आप आसानी से ये काम कर सकते हैं. आधार कार्ड का इस्तेमाल कर यह काम किया जा सकता है.
इसके लिए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है. AEPS यूजर्स को उनके आधार नंबर और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके अलग-अलग बैंकिंग एक्टिविटीज करने की अनुमति देता है. इसका उद्देश्य माइक्रो-एटीएम और अन्य बैंकिंग एजेंटों के जरिए पैसे निकालना, बैलेंस चेक करना और फंड ट्रांसफर जैसी सर्विसेज को आसान बनाना है.
आधार कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे कैसे निकालें:
-
AEPS सर्विसेज का सपर्ट करने वाले किसी बैंकिंग एजेंट या माइक्रो-एटीएम को ढूंढें. ये आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों, बैंकिंग आउटलेट्स या मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज में मिलते हैं.
-
माइक्रो-एटीएम पर, अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालें. सुनिश्चित करें कि जानकारी सही है जिससे लेन-देन आगे बढ़ सके.
-
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें जिससे पेमेंट आगे बढ़ पाए.
-
इसके बाद, सिस्टम अलग-अलग ऑप्शन दिखाएगा. Cash Withdrawal ऑप्शन चुनना होगा जिससे आप आसानी से पैसे निकाल सकें.
-
अब जितना पैसा निकालना है उसे एंटर करें. यह राशि आपके जुड़े बैंक अकाउंट से डेबिट की जाएगी. यह सर्विस एक दिन के 10000 रुपये से 50000 रुपये तक निकालने की अनुमति देती है.
-
एक बार लेन-देन पूरा होने के बाद, बैंकिंग एजेंट आपको पैसे देगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेन-देन की पुष्टि के लिए एक SMS नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा.
-
इस तरीके से आप बिना किसी झंझट के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से नकद निकाल सकते हैं.