बिना कहीं जाए गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं? ये है तरीका
Republic Day 2024: अगर आपका मन गणतंत्र दिवस की परेड देखने का है लेकिन आप राजपथ नहीं जा सकते हैं तो घर बैठे भी इसका आनंद लिया जा सकता है.
Republic Day 2024: आज गणतंत्र दिवस है और आज के दिन राजपथ पर परेड की जाती है. गणतंत्र दिवस की परेड भारतीयों में देशभक्ति की भावना पैदा करती है. इस दौरान कई झांकियां दिखाई जाती हैं. अब जरूरी नहीं कि हर कोई राजपथ पर जाकर ही परेड देख पाए. अगर आपका मन गणतंत्र दिवस की परेड देखने का है लेकिन आप राजपथ नहीं जा सकते हैं तो घर बैठे भी इसका आनंद लिया जा सकता है.
आप घर पर बैठकर एकदम फ्री में गणतंत्र दिवस की परेड देख सकते हैं. टीवी या स्मार्टफोन के जरिए ऐसा किया जा सकता है. इसका लाइव ब्रॉडकास्टड डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी किया जाता है जिससे पूरा देश परेड देख पाए.
कहां देख सकते हैं गणतंत्र दिवस की परेड:
बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूरी परेड को दूरदर्शन चैनल के जरिए देखी जा सकेगी. यह चैनल भी एकदम फ्री है. यह परेड सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी. कई लोग फोन और लैपटॉप को अवॉइड करते हैं परेड देखने के लिए क्योंकि इंटरनेट कनेक्शन फ्लक्चुएट होने से बार-बार बफरिंग होने लगती है. ऐसे में कई लोगों के लिए टीवी ही बेस्ट ऑप्शन रहता है.
फोन पर भी देख पाएंगे:
बता दें कि दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट देखा जा सकेगा. इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव ब्रॉडकास्ट देखा जा सकेगा. दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर कई भाषाओं में परेड दिखाई जाती है जिससे हर व्यक्ति अपनी भाषा में परेड का आनंद ले पाए.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Republic Day पर अपने दोस्तों को मजेदार तरह से बधाई कैसे दें तो इसके लिए क्लिक करें यहां - Republic Day 2024: WhatsApp पर इस तरह दें अपने दोस्तों को गणतंत्र दिवस की बधाई