menu-icon
India Daily

क्रिकेट लवर्स की निकल पड़ी! ICC T20 Cricket World Cup 2024 यहां देख पाएंगे एकदम फ्री

How To Free Cricket Match Online: अगर आप क्रिकेट लवर हैं और ICC Men's T20 World Cup 2024 देखने का पूरा प्लान तो आप हॉटस्टार ऐप पर इसे फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
How To Free Cricket Match Online
Courtesy: Canva

How To Free Cricket Match Online: IPL 2024 के धमाकेदार सीजन के बाद अब क्रिकेट टूर्नामेंट के एक और रोलरकोस्टर सीजन को एंजॉय करने के लिए तैयार हो जाएं. हम बात कर रहे हैं ICC Men's T20 World Cup 2024 की जो आज से शुरू हो रहा है. यह वर्ल्ड कप दो देशों वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Disney+ Hotstar के पास इस मैच को ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीम करने का अधिकार है. इसका मतलब है कि यूजर्स Disney+ Hotstar पर सभी 55 मैच देख सकते हैं. 

आपको बता दें कि इस OTT ने पुष्टी कर दी है कि यूजर्स इसके मोबाइल ऐप पर सभी ICC Men's T20 World Cup 2024 मैच देख पाएंगे. हालांकि, अगर यूजर स्मार्ट टीवी या लैपटॉप जैसी डिवाइसेज पर मैचे देखना चाहते हैं तो इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान: 

Disney+ Hotstar Mobile: यह सबसे सस्ता प्लान है जिसकी कीमत 149 रुपये हर तीन महीने या फिर 499 रुपये प्रति वर्ष है. इसमें 720p वीडियो क्वालिटी में मोबाइल पर सभी कंटेंट तक का फ्री एक्सेस दिया जाता है. 

Disney+ Hotstar Super: इस प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति 3 महीने या 899 रुपये प्रति वर्ष है. यह प्लान यूजर्स को एक ही समय में दो डिवाइस को एक्सेस करने की अनुमति देता है. इसमें 1080p वीडियो क्वालिटी मिलेगी. 

Disney+ Hotstar Premium: इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रति माह, 499 रुपये प्रति तीन महीने और 1,499 रुपये प्रति वर्ष है. यह प्लान ग्राहकों को चार डिवाइस को एक साथ चलाने की अनुमति देता है. इसमें कंटेंट को 2160p वीडियो क्वालिटी और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ देखा जा सकेगा.